जिला उद्योग मित्र समिति की बैठक में रोजगार पर दिया जोर

चमोली * गढ़ निनाद 06 दिसंबर, 2019

चमोली जनपद में औद्योगिक विकास को बढावा देने तथा उद्यमियों की समस्याओं का समाधान के लिए शुक्रवार को जिला उद्योग मित्र समिति की बैठक जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया की अध्यक्षता में क्लेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। जिसमें ब्याज उत्पादन एवं विद्युत प्रति-पूर्ति के मामलों का निस्तारण किया गया। वही मिनि औद्योगिक आस्थान कालेश्वर में पूर्व में आंवटित भूखड पर आज तक उद्यम स्थापित न करने वाले उद्यमियों के भूखंड निरस्त किए गए।

जिलाधिकारी ने उद्यमियों से उद्यम इकाईयों की स्थापना में आ रही व्यावहारिक कठिनाइयों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि उद्यम स्थापना के इच्छुक उद्यमियों की हर सम्भव मदद दी जाएगी। इस दौरान ब्याज उत्पादन के तहत 4 उद्यमियों के 11.29 लाख तथा एक उद्यमी का 1.20 लाख रुपये के विद्युत प्रति-पूर्ति दावों पर समिति द्वारा स्वीकृत प्रदान की गई।

पूरी ख़बर: "जिला उद्योग मित्र समिति की बैठक में रोजगार पर दिया जोर" क्लिक कर जरूर पढ़े; गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल

Share:

Search This Blog

Archives

Definition List

header ads