सती शिरोमणि माता अनसूया का दो दिवसीय मेला विधि के साथ शुरू

संतानदायिनी सती शिरोमणि माता अनसूया

चमोली * गढ़ निनाद, 11 दिसम्बर 2019 (सू0 वि0)

जिला पंचायत अध्यक्षा रजनी भंडारी ने मेले का उदघाटन किया। इस अवसर पर माता अनसूया मंदिर को फूल मालाओं से सजाया गया। माता अनसूया मंदिर में दत्तात्रेय जयंती पर सम्पूर्ण भारत से हर वर्ष निसंतान दंपत्ति और भक्त जन अपनी मनोकामना पूर्ण करने के लिए पहुंचते है। इस बार संतान कामना के लिए 150 बरोहियों (निसंतान दंपति) ने मंदिर में रात्रि जागरण के लिए पंजीकरण कराया है। मेले के दौरान पूरे पैदल मार्ग में सुरक्षा के भी कडे इंतज़ाम किए गए है।

जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया, मुख्य विकास अधिकारी हंसादत्त पांडे एवं अपर जिलाधिकारी एमएस बर्निया ने बुधवार को अनसूया मंदिर पहुँचकर मां अनसूया के दरबार में पूजा अर्चना की। इस दौरान जिलाधिकारी ने अनसूया मेला ट्रस्ट समिति के अध्यक्ष बीएस झिक्वांण से मेले की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली।

पूरी ख़बर: "सती शिरोमणि माता अनसूया का दो दिवसीय मेला विधि के साथ शुरू" क्लिक कर जरूर पढ़े; गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल

Share:

Search This Blog

Archives

Definition List

header ads