अपराध नियंत्रण को चलाया जा रहा है विशेष अभियान

गढ़ निनाद समाचार
नई टिहरी, 18 दिसंबर 2019
महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था अशोक कुमार ने बताया कि प्रदेश में अपराध नियंत्रण के लिए एक नवम्बर से 31 जनवरी 2020 तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। प्रदेश में 42 गैंग रजिस्टर्ड  हैं। समीक्षा के दौरान पाया गया कि उक्त सक्रिय गैंगों के कुल 330 सदस्यों में से 56 सदस्यों की मृत्यु हो चुकी है। लगभग 130 सदस्य सक्रिय और 144 सदस्य शान्त हैं। 75 सदस्य वर्तमान में जेलों में हैं। शेष के विरूद्ध जांच कर विधिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। अभियान के दौरान कुल 07 गैंगों को डी-लिस्ट किया गया है और इनके कुल 52 सदस्यों की निगरानी बन्द की गई है। नये गैंगों को भी रजिस्टर्ड करने की कार्यवाही की जा रही है।

उन्होंने कहा कि विशेष अभियान के अन्तर्गत दिनांक 15 दिसंबर तक  कुल 8390 अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। 38 के विरूद्ध कुर्की की कार्यवाही की गई है और 51 पर ईनाम घोषित कर दिया गया है। वर्ष 2015 से अभी तक संगठित अपराध करने यथा- भूमाफिया, शराब माफिया , मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल अपराधियों के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही की जा रही है। अभी तक 32 गैंगस्टर के अभियोगों में 99 के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही की जा चुकी है। 

Share:

Search This Blog

Archives

Definition List

header ads