नई टिहरी * गढ़ निनाद, 09 दिसम्बर 2019
जिलाधिकारी टिहरी ने जनता दरबार में प्राप्त कुल 16 शिकायतों के निस्तारण हेतु सम्बन्धित विभागाध्यक्षों को निर्देश दिये गये हैं। दर्ज शिकायतें लोनिवि, पेयजल एवं पुनर्वास विभाग से सम्बन्धित थी।
जनता दरबार में बुडोगी की कुसुम चौहान ने बसंत बिहार नई टिहरी में स्थित प्लाट नम्बर 437 का रास्ते के लिए नक्शे का सीमांकन करने, रौलाकोट के ग्रामीणों ने अपनी कृषि भूमि जिसकी रजिस्ट्री टिहरी अवस्थापना पुनर्वास खंड नई टिहरी के पक्ष में की जा चुकी है पर स्थित वृक्षों का प्रतिकर भुगतान न किये जाने, ग्राम क्यारी पट्टी मखलोगी के शांति प्रसाद ने चम्बा आईटीआई रोड पर उनकी भूमि के उत्तरी साईड पर बिछायी गयी विद्युत लाईन को हटाने, सिल्ला उप्पू के शिव प्रसाद सेमवाल ने टिहरी डैम वन प्रभाग स्तर से कार्यो का भुगतान न किये जाने का मामला उठाया।
पूरी ख़बर: "जिलाधकारी ने जनता दरबार में प्राप्त शिकायतों का किया निस्तारण" क्लिक कर जरूर पढ़े; गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल