तकनीकी एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से रुकेगा पलायन-सीमा कृशाली

एनटीआईएस पैन्यूला और डीकेजी बौराड़ी पब्लिक स्कूल का वार्षिक खेल दिवस

नई टिहरी * गढ़ निनाद, 04 दिसम्बर 2019

बौराड़ी स्टेडियम में कल एनटीआईएस पैन्यूला और डीकेजी बौराड़ी पब्लिक स्कूल के वार्षिक खेल दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए तथा विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया।

प्रतियोगिता का उदघाटन पालिकाध्यक्ष सीमा कृषाली, एकता मंच संयोजक आकाश कृषाली और विद्यालय प्रबंधक शालिनी जॉली ने संयुक्त रूप से रिबन काटकर शुभारंभ किया। पालिकाध्यक्ष ने झंड़ारोहण और मशाल जला कर प्रतिभागियों को रवाना किया। पालिकाध्यक्ष ने कहा कि एनटीआईएस छात्रों को गुणवत्ता और तकनीकी युक्त शिक्षा प्रदान कर रहा है सरकार को ऐसे संस्थानों को प्रोत्साहित करना चाहिए।

इस अवसर पर वर्ष भर की गतिविविधियों और बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट अंक पाने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।

शेष ख़बर: "तकनीकी एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से रुकेगा पलायन-सीमा कृशाली" क्लिक कर जरूर पढ़े; गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल

Share:

Related Posts:

Search This Blog

Definition List

header ads