आयुष मंत्रालय द्वारा "वैश्विक स्वास्थ्य में आयुर्वेद विज्ञान का विस्तार" पर संगोष्ठी का आयोजन

आयुर्वेद: एक भारतीय पारंपरिक चिकित्सा विरासत के विश्व-स्तर पर विस्तार के लिए राजदूतों की गोष्ठी

11 दिसंबर, दिल्ली ब्यूरो * गढ़ निनाद समाचार

आज 11 दिसंबर को 61 देशों के राजदूतों, उच्चायुक्तों और विभिन्न मिशनों के राजनयिकों ने नई दिल्ली “वैश्विक स्वास्थ्य में आयुर्वेद विज्ञान का विस्तार” संगोष्ठी में हिस्सा लिया। यह संगोष्ठी आयुष मंत्रालय द्वारा विदेश मंत्रालय के सहयोग से आज नई दिल्ली में आयोजित की गई।

विदेश मंत्री डॉ0 सुब्रमण्यम जयशंकर और राज्य मंत्री, आयुष (आईसी) और रक्षा राज्य मंत्री श्री श्रीपद नाइक ने इस अवसर पर लोगों का आभार व्यक्त किया।

पूरी ख़बर: "आयुष मंत्रालय द्वारा "वैश्विक स्वास्थ्य में आयुर्वेद विज्ञान का विस्तार" पर संगोष्ठी का आयोजन" क्लिक कर जरूर पढ़े; गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल

Share:

Search This Blog

Archives

Definition List

header ads