कंडीसौड बहुद्देश्यीय शिविर में जिलाधिकारी ने किया शिकायतों का निवारण

नई टिहरी, गढ़ निनाद, 07 दिसम्बर 2019

विकासखण्ड थौलधार स्थित रा इ का छाम में जिलाधिकारी डाॅ0 वी0 षणमुगम की अध्यक्षता में बहुद्देश्य शिविर का आयोजन किया गया। विभागों द्वारा जन कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित स्टालों का निरीक्षण जिलाधिकारी द्वारा किया गया। शिविर में आयोजित जनता दरबार में कुल 52 शिकायतें दर्ज की गयी, जिसमें से 32 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया शेष पर सम्बन्धित अधिकारियों को 15 दिन के भीतर शिकायतों पर कृत कार्यवाही से अवगत कराने के निर्देश दिये।

दर्ज शिकायतों में अधिकांश मामले ऑल-वेदर रोड, पीएमजीएसवाई, शिक्षा, लोनिवि, समाज कल्याण, जल निगम तथा जल संस्थान से सम्बन्धित थे।

पूरी ख़बर: "कंडीसौड बहुद्देश्यीय शिविर में जिलाधिकारी ने किया शिकायतों का निवारण" क्लिक कर जरूर पढ़े; गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल

Share:

Related Posts:

Search This Blog

Definition List

header ads