एनसीसी को लेकर एकजुट हुए सभी दिग्गज नेता

नई टिहरी * गढ़ निनाद ब्यूरो, 3 दिसम्बर 2019

एनसीसी अकादमी आन्दोलन ने देवप्रयाग विधानसभा के तीन पूर्व कैबिनेट मंत्रियों को एक मंच पर आने को मजबूर कर दिया है। प्रदेश के तीन पूर्व काबिना मंत्रियों शूरवीर सजवाण, दिवाकर भट्ट एवं मंत्री प्रसाद नैथानी ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत व क्षेत्रीय विधायक विनोद कंडारी की जमकर आलोचना करते इसे जन विरोधी कदम बताया। कहा कि एनसीसी हर हाल में लेकर रहेंगे।

तीनों पूर्व मंत्रियों ने कहा कि प्रदेश सरकार क्षेत्र की जनता के साथ भेदभाव कर रही है। ब्लॉक मुख्यालय हिंडोलाखाल में एनसीसी अकादमी को लेकर 147 दिन से चल रहे आंदोलन के समर्थन में पूर्व काबीना मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी, दिवाकर भट्ट व शूरवीर सिंह सजवाण धरना स्थल पर पहुंचे। देवप्रयाग के विधायक रहे तीनों काबीना मंत्रियों ने एक स्वर में प्रदेश सरकार की मनमानी की कड़ी निंदा करते कहा कि मुख्यमंत्री अपने ही राज्य की जनता से खुला भेदभाव कर रहे हैं।

शेष ख़बर: "एनसीसी को लेकर एकजुट हुए सभी दिग्गज नेता" क्लिक कर जरूर पढ़े; गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल

Share:

Search This Blog

Archives

Definition List

header ads