मारुति कार दुर्घटना में मामा भांजे की मौत

नई टिहरी * गढ़ निनाद ब्यूरो, 11 दिसंबर 2019

कल देर रात एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिरने मामा-भांजा की मौके पर ही मौत हो गयी। हादसा देर रात होने के कारण लोगों को पता नही चल पाया। सुबह जब किसी ने गहरी खाई में मारूती कार गिरी हुई देखी तो जब जाकर पुलिस को इसकी सूचना दी गयी।

घटना रानी पोखरी-नरेंद्र नगर मोटरमार्ग पर कल देर रात्रि की है। देर रात्रि एक मारुति आर आई टी जेड (रिट्ज़) यूके 7ए जेड 3158 गुजराडा के पास देर रात अनियत्रित होकर लगभग 150 से 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी जिसमें सवार दोनों व्यक्तियों की मौत मौके पर हो गई। आज सुबह 10 बजे थाना नरेंद्र नगर पुलिस को इसकी सूचना मिली ।सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष नरेंद्र नगर मनीष उपाध्याय मय पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचे और मृतकों को रेस्क्यू कर सुमन अस्पताल नरेंद्र नगर पहुंचाया।

मृतकों में रमेश गुसाईं पुत्र बलवंत सिंह उम्र 35 निवासी कंडारीगांव गजा हाल निवास माता मंदिर रोड अजबपुर कलाँ देहरादून तथा वीरेंद्र सिंह महर पुत्र स्वर्गीय बचन सिंह महर उम्र 45 ग्राम जमोला पट्टी दोगी टिहरी गढ़वाल बताई जा रहे हैं। दोनों को आपस में है मामा-भांजा बताया जा रहा है।

अन्य सम्बंधित खबरें “गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल” क्लिक कर जरूर पढ़े

Share:

Related Posts:

Search This Blog

Definition List

header ads