उत्तराखंड राज्य सहकारी बैंक की एजीएम संपन्न

हल्द्वानी * गढ़ निनाद ब्यूरो, 6 दिसंबर 2019

हल्द्वानी के महाराजा अग्रसेन भवन रामपुर रोड में उत्तराखंड राज्य सहकारी बैंक लि. हल्द्वानी की 14वीं वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में उत्तराखंड राज्य सहकारी संघ के अध्यक्ष बृज भूषण गैरोला ने प्रतिभाग किया गया।

सामान्य निकाय की बैठक में प्रदेश के वारिष्ठ को-ऑपरेटरों सहित उत्तराखण्ड राज्य सहकारी बैंक के अध्यक्ष दान सिंह रावत, उपाध्यक्ष महावीर प्रसाद कुकरेती, उत्तराखंड मंडी परिषद के अध्यक्ष गजराज सिंह बिष्ट, जिला सहकारी बैंक लि. नैनिताल के अध्यक्ष, राजेन्द्र सिंह नेगी, पूरन सिंह वर्मा, उत्तराखण्ड राज्य सहकारी परिषद के उपाध्यक्ष हयात सिंह माहरा, जिला सहकारी बैंक लि. देहरादून के अध्यक्ष अमित चौहान, जिला सहकारी बैंक लि. उत्तरकाशी के अध्यक्ष विक्रम समेत कई लोगों ने विचार रखे।

इस अवसर पर जिला सहकारी बैंक लि. उधमसिहनगर के अध्यक्ष, नरेंद्र सिंह मानस, जिला सहकारी बैंक लि. हरिद्वार के अध्यक्ष, प्रदीप कुमार, यू.सी.एफ के निदेशक शिव बहादुर सिंह, नरेन्द्र सिंह, श्रीमती कमलावती के अलावा बैंक के प्रतिनिधियों,अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया।

सम्बंधित खबरें भी पढ़ें: क्लिक कर जरूर पढ़े; गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल

Share:

Related Posts:

Search This Blog

Definition List

header ads