हल्द्वानी * गढ़ निनाद ब्यूरो, 3 दिसम्बर 2019
कुमांयू मंडलायुक्त राजीव रौतेला ने जमरानी बांध को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक कर आपसी समन्वय तथा मानकों के अनुसार कार्य करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा जमरानी बांध प्रभावित क्षेत्र में आ रहे परिवारों की भूमि का खसरा खतोनी के साथ मिलान कर, त्रुटि रहित नाप-जोख करना सुनिश्चित करें ताकि बांध प्रभावित परिवारों को किसी भी प्रकार का नुकसान न उठाना पड़े।
आयुक्त ने कहा कि सिंचाई व राजस्व विभाग के अधिकारी बांध प्रभावित गाँवों में जाकर ग्रामवासियों से वार्ता कर त्वरित गति से भूमि का सर्वे कर रिपोर्ट उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि बांध प्रभावितों को एक्ट के अनुसार सभी सुविधाऐं दी जायेंगी।
शेष ख़बर: "जमरानी बांध को भूमि सर्वे कर जल्द रिपोर्ट दें अधिकारी: राजीव रौतेला" क्लिक कर जरूर पढ़े; गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल