सूचना मिलते ही छमुण्ड पहुँची नर्सिंग टीम: बचाई जच्चा बच्चा की जान
गढ़ निनाद समाचार
नई टिहरी,27 दिसम्बर 2019
जिला अस्पताल बौराड़ी की नर्सिंग टीम ने मौके पर जाकर एक प्रसूता और उसके बच्चे की जान बचाई। अस्पताल प्रशासक पुनीत गुप्ता ने बताया कि ग्राम छमुण्ड निवासी सुभाष की पत्नी सुमन का घर पर ही प्रसव हो गया था। लेकिन वहां पर सुविधा न होने के कारण जिला अस्पताल को जैसे ही सूचना मिली तत्काल नर्सिंग स्टाफ को छमुण्ड गांव भेजा गया।
नर्सिंग स्टाफ द्वारा बच्चे की नाल को असंक्रमित प्रक्रिया से काटकर बांधा गया। प्रसूता की बच्चेदानी की सफ़ाई आदि कर उन्हें जिला अस्पताल भर्ती कराया गया। अस्पताल में जच्चा और बच्चा को पूरी सुविधाएं दी जा रही हैं। सुमन के पति सुभाष ने बताया कि अस्पताल प्रशासन द्वारा समय पर टीम भेजकर मेरी पत्नी और बच्चे की जान बचाई है। सुभाष ने अस्पताल प्रशासक गुप्ता का आभार जताया।