टिहरी जनपद के विभिन्न विकास खण्डों में खेल महाकुंभ का आगाज

नई टिहरी * गढ़ निनाद ब्यूरो, 10 दिसंबर 2019

जौनपुर ब्लॉक प्रमुख सीता रावत ने ब्लाक खेल महाकुंभ की प्रतियोगिता का शुभारंभ राइंका थत्यूड़ में किया। विभिन्न न्याय पंचायतों व विद्यालयों से आए छात्र-छात्राओं ने खेल प्रतियोगिताओं मे दमखम दिखाया। प्रतियोगिता की अंडर-12 की 60 मी. दौड़ में संदीप राणा, प्रियांशु पंवार, आलोक कुमार, बालिका वर्ग मे रवीना, रिया रमोला, मोनिका, 200 मी. में रवीना, आंचल, कल्पना, क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे।

इस मौके पर जसवीर रावत, सुमन भारती, आरती नेगी, पंकज कुमार, कमल पुण्डीर, देवेन्द्र रावत, दिनेश बिष्ट, विनोद नेगी, एसके सहगल, सुनील चौहान, कुलवीर रावत आदि मौजूद रहे।

पूरी ख़बर: "टिहरी जनपद के विभिन्न विकास खण्डों में खेल महाकुंभ का आगाज" क्लिक कर जरूर पढ़े; गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल

Share:

Related Posts:

Search This Blog

Definition List

header ads