जिलाधकारी ने जनकल्याण शिविरों का रोस्टर किया जारी

नई टिहरी * गढ़ निनाद, 6 दिसम्बर 2019

नई टिहरी * गढ़ निनाद, 06 दिसम्बर 2019

जनपद के आमजन की समस्याओं का निस्तारण एवं सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी एवं अन्य सुविधाएँ स्थानीय स्तर पर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी डाॅ0 वी0 षणमुगम द्वारा विकास खण्डवार बहुद्देश्य शिविरों के आयोजन के सम्बन्ध रोस्टर जारी किया गया है।

रोस्टर के तहत आगामी 07 दिसम्बर 2019 को प्रातः 10 बजे से विकासखण्ड कण्डीसौड के अंतर्गत राजकीय इंटर कालेज छाम, 10 दिसम्बर को विकासखण्ड सभागार प्रतापनगर, 12 दिसम्बर को राजकीय इण्टर कालेज जाखणीधार, 17 दिसम्बर को विकासखण्ड मुख्यालय सभागार थत्यूड, 20 दिसम्बर को विकासखण्ड मुख्यालय सभागार कीर्तिनगर तथा 21 दिसम्बर को विकासखण्ड मुख्यालय सभागार देवप्रयाग (हिण्डोलाखाल) में बहुद्देश्य शिविर का आयोजन निर्धारित किया गया है।

पूरी ख़बर: "जिलाधकारी ने जनकल्याण शिविरों का रोस्टर किया जारी" क्लिक कर जरूर पढ़े; गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल

Share:

Related Posts:

Search This Blog

Definition List

header ads