नई टिहरी * गढ़ निनाद, 3 दिसम्बर 2019
कांग्रेस और भाजपा द्वारा शीतकालीन सत्र मैं गैरसैंण की उपेक्षा से गुस्साए उक्रांद संरक्षक त्रिवेंद्र पवार दिनांक चार और पांच दिसंबर को भराड़ीसैण विधानसभा के समक्ष 24 घंटे का उपवास रखेंगे। उक्रांद नेता त्रिवेंद्र पंवार का कहना है कि पिछले शीतकालीन सत्र को गैरसैंण में आयोजित करवाने के बाद 3 दिन में ही जिस तरह से सरकार और विपक्ष गैरसैण से निकल भागे उससे जनता समझ गईं थीं कि भाजपा गैरसैंण के मुद्देे में केवल राजनीति कर रही है।
वही उक्रांद ने कांग्रेस को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भराड़ीसैंण में शीतकालीन सत्र ना कराए जाने पर नेता प्रतिपक्ष की सहमति यह साबित करती है कि कांग्रेस भी गैरसैंण के मुद्दे पर दोहरा चरित्र अपना रही है।
शेष ख़बर: "उक्रांद नेता त्रिवेंद्र पंवार चार-पांच दिसंबर को भराड़ीसैंण में रखेंगे उपवास" क्लिक कर जरूर पढ़े; गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल