डीएम टिहरी ने नरेन्द्र नगर में बच्चों के लिंगानुपात पर जताई चिंता

नई टिहरी * गढ़ निनाद, 5 दिसम्बर 2019

  1. जिलाधिकारी ने ली पीसीपीएनडीटी अधिनियम के अंतर्गत जिला सलाहकार समिति की बैठक
  2. डी एम ने विकासखण्ड नरेन्द्र नगर (फकोट) में 0 से 06 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के लिंगानुपात पर जताई चिंता

जिलाधिकारी टिहरी डाॅ0 वी0 षणमुगम ने पीसीपीएनडीटी अधिनियम के अंतर्गत जिला सलाहकार समिति की बैठक में जिला चिकित्सालय बौराड़ी में सीलबन्द पडी अल्ट्रासाउंड मशीन को प्राथमिकता के आधार पर खोलने के निर्देश दिए। कहा कि भविष्य में अल्ट्रासाउंड मशीन के उपयोग एवं मरीज़ों से सम्बन्धित जानकारी का नियमित रुप से अभिलेखीकरण न करने पर कठोर कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।

जिलाधिकारी ने कहा की मशीन के शुरु होने के उपरान्त समिति नियमित रुप से चिकित्सालय का निरीक्षण कर रिर्पोट प्रस्तुत करें।

शेष ख़बर: "डीएम टिहरी ने नरेन्द्र नगर में बच्चों के लिंगानुपात पर जताई चिंता" क्लिक कर जरूर पढ़े; गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल

Share:

Search This Blog

Archives

Definition List

header ads