टिहरी जिले में दो दिन भारी वर्षा- बर्फ़बारी की चेतावनी

नई टिहरी * गढ़ निनाद, 11 दिसम्बर 2019

मौसम विज्ञान विभाग देहरादून एवं अधिशासी निदेशक आपदा न्यूनीकरण एवं प्रबंधन केन्द्र द्वारा 12 व 13 दिसम्बर को जनपद में भारी बर्फबारी के पूर्वानुमान सम्बन्धी सूचना जारी की गयी है। जिलाधिकारी डाॅ0 वी0 षणमुगम ने सभी उप जिलाधिकारियों, पूर्ति विभाग, कमान अधिकारी 1442 सेतु निर्माण इकाई (ग्रेफ), लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग 58 एवं 94, पीएमजीएसवाई, आरडब्यूडी के अधिशासी अभियन्ताओं तथा नगर पालिकाओं के अधिशासी अधिकारियों को सभी आवश्यक तैयारियाँ पूरी करने के निर्देश दियें हैं।

जिलाधिकारी ने वर्षा एवं बर्फ बारी से निजात दिलाने हेतु लेानिवि, पीएमजीएसवाई, आरडब्लूडी व एनएच के अधिकारियों को मोटर मार्गो को यातायात हेतु सुलभ रखने के साथ ही जनपद के चिन्हित फिसलन/पालाग्रस्त स्थानों/मोटर मार्गो पर नमक व चूने का छिड़काव की व्यवस्था, अलाव, कम्बल आदि व्यवस्था, जिला पूर्ति अधिकारी को खाद्य सामग्री की समुचित व्यवस्था सहित आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं।

अन्य सम्बंधित खबरें “गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल” क्लिक कर जरूर पढ़े

Share:

Related Posts:

Search This Blog

Definition List

header ads