टीएचडीसी इंडिया--अब खा माछा

विक्रम बिष्ट, नई टिहरी * गढ़ निनाद, 3 दिसम्बर 2019

कहते हैं बड़ा माछा छोटे माछे को खा जाता है। बेचारी टीएचडीसी पर यह नियम भारी पड़ रहा है। टिहरी बांध का पहला चरण पूरा होते-होते टिहरी हाइड्रो डेवलपमेंट कार्पोरेशन की महत्वाकांक्षा आसमान छूने लगी। उसे टिहरी छोटी लगने लगी। पहले कम्पनी के नाम से टिहरी शब्द हटाया गया। कहा गया कि यह अब ग्लोबल कम्पनी बनने जा रही है। जिस तरह कम्पनी के छोटे बड़े साहब समस्या ग्रस्त विस्थापितों की क्षुद्र शिकायतों को फुरसत के साथ (न) सुनते थे, उसी तरह टिहरी की पहचान भी उन्हें असहज लगने लगी थी।

पुनर्वास, पर्यावरण, वनस्पति, आपदा, विकास के आधे-अधूरे और कुछ कागज़ी आंकड़े गढ़ कर टीएचडीसी ने सरकारों को समझा दिया कि उसने सब कुछ बढ़िया कर दिया है।

शेष ख़बर: "टीएचडीसी इंडिया: अब खा माछा" क्लिक कर जरूर पढ़े; गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल

Share:

Search This Blog

Archives

Definition List

header ads