नाबार्ड और आईसीएआर के बीच इनोवेटिव किसान मॉडल के लिए एमओयू पर हस्‍ताक्षर

आईसीएआर और नाबार्ड ने एक्शन रिसर्च और विभिन्‍न तकनीकों को बेहतर बनाने एवं नवाचार किसान मॉडल के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्‍ताक्षर किए

रमेश सिंह रावत, गढ़ निनाद समाचार

    ICAR and NABARD signs MoU
  • Promote sustainable agriculture and climate resilient farming systems
  • Indian Council of Agricultural Research (ICAR)
  • National Board of Agriculture and Rural Development (NABARD)

शनिवार, 14 दिसंबर 2019: सतत कृषि (Sustainable Agriculture) और जलवायु अनुकूल कृषि प्रणाली (Climate Resilient Farming Systems) के लिए भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) और राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बोर्ड (नाबार्ड) ने एक्शन रिसर्च और विभिन्न तकनीकों को बेहतर बनाने एवं नवाचार किसान मॉडल के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।

एक्‍शन रिसर्च का अर्थ है चुनौतियों के लिए समाधान ढूंढ़ने हेतु किसानों की सक्रिय भागीदारी से शोध करना। नवाचार किसान मॉडलों को आईसीएआर ने विकसित किया है, जिसमें शामिल हैं – जलवायु अनुकूल अभ्‍यास, मॉडल और वॉटरशेड प्‍लेटफॉर्म पर आधारित शोध के तहत सहभागिता के साथ उच्‍च तकनीक वाले कृषि अभ्‍यास आदि।

पूरी ख़बर: "नाबार्ड और आईसीएआर के बीच इनोवेटिव किसान मॉडल के लिए एमओयू पर हस्‍ताक्षर" क्लिक कर जरूर पढ़े; गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल

Share:

Search This Blog

Archives

Definition List

header ads