Priests on the roads against the Shrine Board in Devprayag

नई टिहरी * गढ़ निनाद, 4 दिसम्बर 2019

देवप्रयाग में तीर्थ पुरोहितों एवं हकहकूधारियों ने सरकार की ओर से प्रस्तावित श्राइन बोर्ड के विरोध में आक्रोश रैली निकाली। रैली में युवाओं एवं महिलाएं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।

प्रदर्शनकारियों ने हाथों में तख्तियां लेकर सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाज़ी करते हुए श्राइन बोर्ड का पुरजोर विरोध किया। मंगलवार को तीर्थनगरी देवप्रयाग में तीर्थपुरोहित समाज ने नगर भर में आक्रोश रैली निकालते हुए श्राइन बोर्ड का पुरजोर विरोध किया। बस अड्डे से शुरू हुई आक्रोश रैली तीर्थनगरी के टिहरी-पौड़ी जिले स्थित बाजारों से होती श्री रघुनाथ मन्दिर तक पहुचीं।

शेष ख़बर: "देवप्रयाग में तीर्थ पुरोहितों ने आक्रोश रैली निकाली" क्लिक कर जरूर पढ़े; गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल

Share:

Related Posts:

Search This Blog

Definition List

header ads