लूट की ज्वैलरी सहित तीन चोर गिरफ्तार

13 दिसम्बर, 2019, गढ़ निनाद समाचार * नई टिहरी

कोतवाली टिहरी, थाना घनसाली व एसओजी पुलिस की सँयुक्त टीम ने हाल ही में हुए टिहरी एवं घनसाली में हुई लूट/ चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश करते हुए तीन अभियुक्तों को आठ लाख रूपये के माल के साथ गिरफ्तार किया गया है।

बताते चलें की 16 एवं 17 नवम्बर की मध्य रात्रि को थाना घनसाली क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मँज्याडी, पट्टी नैलचामी में अज्ञात चोरो द्वारा कमल प्रसाद अनथ्वाल पुत्र श्री सत्शेवर प्रसाद अन्थवाल के घर से सोने / चाँदी की ज्वैलरी व नगद रुपये चोरी कर लिए थे।

पूरी ख़बर: "लूट की ज्वैलरी सहित तीन चोर गिरफ्तार" क्लिक कर जरूर पढ़े; गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल

Share:

Related Posts:

Search This Blog

Definition List

header ads