नगर पालिका नई टिहरी: नया जोश नयी पहल

नई टिहरी * गोविन्द पुण्डीर

सीमा चौहान कृशाली को नई टिहरी नगर पालिका परिषद की पहली महिला अध्यक्ष होने का गौरव प्राप्त है। गौरतलब है कि बीते साल के चुनाव में सीमा कृशाली की इस कुर्सी पर ताजपोशी बड़े-बड़े राजनीतिक पंडितों के लिए चौंकाने वाली थी। लेकिन राजनीति में लोक सहभागिता के साथ संघर्ष की महत्ता को समझने वालों के लिए सीमा कृशाली की जीत सकारात्मक संदेश थी।

सीमा और उनके पति आकाश कृशाली ने लगभग दो वर्षों से शिक्षा, स्वास्थ्य ,पेयजल ,रोज़गार आदि मुद्दों पर लगातार संघर्ष का नेतृत्व किया था चुनाव में उनके नारे थे-स्वच्छ, सुंदर नई टिहरी, हरियाली और खुशहाली।

इन शब्दों की महत्ता विराट है। समय,श्रम और व्यय साध्य योजना की शुरुआत सीमा कृशाली इस वर्ष में कितना कर पाई हैं आइए जानें–

पूरी ख़बर: "नगर पालिका नई टिहरी: नया जोश नयी पहल" क्लिक कर जरूर पढ़े; गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल

Share:

Related Posts:

Search This Blog

Definition List

header ads