चमोली * गढ़ निनाद ब्यूरो, 9 दिसंबर 2019
जिलाधकारी चमोली द्वारा सोमवार को आयोजित जनता दरबार में 13 शिकायतों में से अधिकांश का मौके पर ही निस्तारण किया गया । इस दौरान सीएम हेल्पलाईन, जिला शिकायत प्रकोष्ठ, बहुउद्देशीय शिविर एवं अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायतों की समीक्षा भी की गई।
जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने क्लेक्ट्रेट सभागार में फरियादियों की समस्याएं सुनी। जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए फरियादियों ने सड़क का घटिया निर्माण, रेलवे परियोजना के तहत अधिग्रहित भूमि का मुआवजा न मिलने, एनएच चौडीकरण में अधिग्रहित भूमि से अधिक भूमि का कटान करने, बीपीएल कार्ड नवीनीकरण, खाता खतौनी, पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ दिलाने, इन्द्रा आवास चाहने, विद्युत बिल आदि से जुड़ी 13 शिकायतें जिलाधिकारी के समक्ष रखी।
पूरी ख़बर: "जिलाधकारी चमोली ने जन सुनवाई के दौरान निपटाई अधिकांश शिकायतें" क्लिक कर जरूर पढ़े; गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल