सीआरपीएफ कैंप में सिपाही ने कंपनी कमांडर को मारी गोली, दोनों जवानों की मौत

रांची: सीआरपीएफ कैंप में सिपाही ने कहासुनी में कंपनी कमांडर को गोली मार खुद को भी मारी गोली, दोनों जवानों की मौके पर ही मौत​

गढ़ निनाद समाचार, सोमवार 9 दिसंबर 2019

रांची, जीएनएस: झारखण्ड रांची से बड़ी खबर आ रही है। इलेक्शन ड्यूटी में रांची के खेलगांव आये सीआरपीएफ कैंप में सोमवार सुबह फायरिंग से दो जवानों की मौत हो गई है। कैंप में सीआरपीएफ के कंपनी कमांडर और सीआरपीएफ जवान के बीच कहासुनी होने पर सिपाही ने कंपनी कमांडर को गोली मार दी, फिर जवान ने खुद को भी गोली मार दी। गोली लगने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई दो जवानों की मौत के बाद यहां कैंप में अफरातफरी की स्थिति है। पूरा खेलगांव परिसर पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है।

दोनों मृतक छतीसगढ़ सशस्त्र बल 4 बटालियन बी कंपनी के जवान थे। गोली मारने वाला विक्रम राजवाड़े कंपनी जवान था और दूसरा मेला राम कुर्रे कंपनी कमांडर था।

पूरी ख़बर: "सीआरपीएफ कैंप में सिपाही ने कंपनी कमांडर को मारी गोली, दोनों जवानों की मौत" क्लिक कर जरूर पढ़े; गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल

Share:

Search This Blog

Archives

Definition List

header ads