निर्भया केस: दोषियों को फाँसी की उल्टी गिनती शुरू

मामले की सुनवाई 18 दिसंबर तक टली

गढ़ निनाद ब्यूरो * नई दिल्ली, 14 दिसम्बर 2019

तिहाड़ जेल में बंद निर्भया बलात्कार-हत्याकांड के चारों दोषी अवसाद में हैं और उन्होंने खाना-पीना भी कम कर दिया है। जेल के सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. सूत्रों ने बताया कि चारों दोषियों- अक्षय, मुकेश, पवन गुप्ता और विनय शर्मा के साथ चार-पांच सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है, ताकि वे खुद को कोई नुकसान न पहुंचा सकें। तिहाड़ जेल के महानिदेशक संदीप गोयल समेत वरिष्ठ अधिकारियों ने शुक्रवार को जेल का दौरा कर दोषियों को फांसी पर लटकाने की तैयारियों का जायजा लिया और संतुष्टि जाहिर की।

बताते चलें कि पटियाला हाउस कोर्ट ने निर्भया केस के चारों दोषियों के खिलाफ डेथ वारंट जारी करने के संबंध में शुक्रवार को मामले की सुनवाई 18 दिसंबर तक टाल दी। कोर्ट ने कहा कि इस मामले में दायर याचिका पर उच्चतम न्यायालय का फैसला आने के बाद ही आगे की सुनवाई की जाएगी।

पूरी ख़बर: "निर्भया केस: दोषियों को फाँसी की उल्टी गिनती शुरू" क्लिक कर जरूर पढ़े; गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल

Share:

Search This Blog

Archives

Definition List

header ads