महाविद्यालय चन्द्रबदनी (नैखरी) में तम्बाकू नियंत्रण और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

नई टिहरी * गढ़ निनाद, शुक्रवार, 6 दिसम्बर 2019

चन्द्रबदनी (नैखरी): राजकीय महाविद्यालय चन्द्रबदनी (नैखरी) टिहरी गढ़वाल में ‘राष्ट्रीय सेवा योजना’ इकाई द्वारा दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन एन०एस०एस० के समन्वयक डॉ० प्रताप सिंह बिष्ट जी द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य डॉ० सुषमा चमोली ने की।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि यह आयोजन मुख्यतया भारत सरकार के राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के दिशा निर्देश के अनुसार किया गया। इसी क्रम में महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं द्वारा “तम्बाकू जागरूकता के लिए वैश्विक पहल” विषय के तहत जागरूकता अभियान की शुरुवात की गयी है।

पूरी ख़बर: "महाविद्यालय चन्द्रबदनी (नैखरी) में तम्बाकू नियंत्रण और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित" क्लिक कर जरूर पढ़े; गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल

Share:

Related Posts:

Search This Blog

Definition List

header ads