टिहरी/पौड़ी, 3 दिसम्बर 2019 * गढ़ निनाद समाचार
सम्पूर्ण उत्तराखंड सफेद चादर से ढक गया है । गढ़वाल एवं कुमांयू मंडल के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में कल से हल्की से भारी बर्फबारी एवं वर्षा हो रही है। चमोली जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। पहाड़ में जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। हाड़ मास कंपाने वाली कड़ाके की ठंड ने लोगों को घरों के अंदर दुबकने ,हीटर सेकने,अलाव जलाने को मजबूर कर दिया है। शादी विवाह के चलते कई जगह बारातियों को भारी परेशानी हुई। बारातें समय पर अपने गंतव्य तक नहीं पहुंच पाई।
चारों धामों में लगातार बर्फवारी हो रही है,अधिकांश जिलों में जिला प्रशासन ने आज और कल याने 13 व 14 दिसंबर को सभी सरकारी गैर सरकारी विद्यालयों, आंगनबाडियों में अवकाश घोषित किया गया है।
पूरी ख़बर: "उत्तराखंड में बर्फ़बारी से शीतलहर, स्कूलों में आज और कल छुट्टी" क्लिक कर जरूर पढ़े; गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल