चम्बा-डेंटल चेयर और मिशन इंद्रधनुष का शुभारंभ

a

नई टिहरी*गढ़ निनाद ब्यूरो,30 नवंबर 2019।

चम्बा-डेंटल चेयर और मिशन इंद्रधनुष का शुभारंभ

नई टिहरी*गढ़ निनाद ब्यूरो 2दिसम्बर 2019 दंत चिकित्सा के लिए अब चम्बा में अत्याधुनिक सुविधा युक्त 8 लाख की डेण्टल एक्सरे चेयर की सुविधा शुरू हो गई है।जिला योजना से स्वीकृत डेंटल एक्सरे चेयर का उदघाटन और टीकाकरण अभियान मिशन इंद्रधनुष का शुभारंभ पोलियो ड्राप पिलाकर विधायक टिहरी धन सिंह नेगी ने किया। दंत रोग का अब चम्बा में अत्याधुनिक इलाज हो सकेगा।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक टिहरी धन सिंह नेगी ने कहां की प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चम्बा को अपग्रेड करके 30 बेड का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करने का प्रस्ताव उनके द्वारा उत्तराखंड सरकार को भेज दिया गया है जिस पर विभागीय स्तर पर कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई साथ ही चंबा में एम्स की एक शाखा खोलने के लिए उनके द्वारा भारत सरकार को दिए गए प्रस्ताव के क्रम में जमीन की तलाश की जा रही है जमीन उपलब्ध होने पर चंबा क्षेत्र में एम्स का केंद्र भी प्रारंभ करने की योजना उनके द्वारा प्रस्तावित की गई है

चंबा में डेंटल एक्सरे मशीन के उद्घाटन अवसर पर विधायक धन सिंह नेगी ने कहा कि उनका उद्देश्य चंबा क्षेत्र के निवासियों को बेहतर स्वास्थ्य देने का है जिसके लिए उनके द्वारा किए गए प्रयासों के क्रम में कार्य प्रारंभ हो रहे हैं अब चंबा के लोगों को डेंटल की समस्या से निजात मिल सकेगी तथा लोगों को अन्यत्र भटकना नहीं पड़ेगा विधायक ने चंबा पीएसी को बहुत जल्दी एंबुलेंस देने का भी आश्वासन दिया है।

इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया है कि टिहरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नंदगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए तथा अंजनीसैण, पेटब, चंबा धारकोट में डॉक्टरों की व्यवस्था जल्द कर धारकोट स्वास्थ्य केंद्र को अपग्रेड करने का प्रस्ताव शासन को भेजा जाए. इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर भागीरथी जंगपागी, भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री धर्म सिंह रावत गोविंद सिंह सजवाण, विष्णु सजवाण, गौरव गुसाईं प्रधान पुरसोल गांव पूर्व प्रधान बचन सिंह नेगी रामस्वरूप सहित स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

अन्य खबरें: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल पर पढ़ें

Share:

Search This Blog

Archives

Definition List

header ads