ब्लड कैंसर से पीड़ित शिक्षिका श्रीमती आशा रानी की मदद के लिए शिक्षक मनवीर भारती व सतीश नेगी का सराहनीय प्रयास : सोशियल मीडिया व्हाट्सएप के द्वारा लोगो से ले रहे मदद ।
नई टिहरी*गढ़ निनाद,2 दिसंबर। 2019 विकास खण्ड देवप्रयाग के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज बग्डवालधार में कार्यरत सहायक अध्यापिका एल.टी. हिन्दी श्रीमती आशा रानी की अचानक तबियत बिगड़ने पर उन्हें महंत इन्दिरेश हॉस्पिटल देहरादून भर्ती करवाया गया जहां से उनकों एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया । डॉक्टरों ने बताया कि उन्हें ब्लड केंसर है और उनका वहां इलाज अभी चल रहा है।
सूत्रों के अनुसार आशारानी हाल में दिवाली की छुट्टियाँ मनाने अपने घर गई थी तो 29 अक्टूबर भैयादूज के दिन अचानक उनकी तबियत बिगड़ जाने के बाद उनकों महंत इन्दिरेश हॉस्पिटल देहरादून भर्ती करवाया गया जहां से उनको एम्स ऋषीकेश रेफ़र किया गया । जब इस बात का पता शिक्षक मनवीर भारती सहायक अध्यापक गणित राजकीय इंटर कॉलेज गौमुख एवं सतीश नेगी सहायक अध्यापक विज्ञान राजकीय इंटर कॉलेज कुंड भरपूर को पता चला तो दोनो ने अपने स्तर से तो ऑनलाइन मनी ट्रांसफर तो किया ही साथ साथ अपने अन्य साथियों द्वारा भी मदद हेतु गुहार लगाई ।
मनवीर भारती ने बताया कि उनके साथियों ने भी विभिन्न जनपदों और विभिन्न राज्यों में रहते हुए भी इस नेक कार्य में अपनी सहभागिता निभाई । भारती ने शिक्षिका से फोन पर बात की जिसमें शिक्षिका ने बताया कि अभी सात माह तक उन्हें AIMS ऋषीकेश में इलाज करवाना है। राजकीय सेवा कर रहे इन दोनो युवा शिक्षकों की खूब सराहना की जा रही है । दोनों शिक्षक साथी अभी भी उक्त शिक्षिका की आर्थिक मदद के लिए प्रयासरत हैं।
शिक्षक द्वय लगातार अन्य लोगों को सोशियल मीडिया के द्वारा मदद हेतु निरन्तर प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस गंभीर बीमारी में उनके बहुत साथियों ने मदद कि जिनमे तरुण पंत, अन्नराज सिंह भंडारी, रविंद्र सिंह , शेखर थापा , कृष्ण कुमार , यशपाल भंडारी , देवेन्द्र बिष्ट, रंजन कफलटिया , राजेंद्र शर्मा , दया जोशी, मनोज खाली , दिवाकर गुसाईं , गजपाल बिष्ट , आशीष डंगवाल, दीपक बंगवाल , कपिल पांडे, गणेश जोशी , मुरली भट्ट , आशीष रावत , प्रवीन भट्ट , गंगू कोश्यारी , ललित बोरा , रघुवीर चौहान , गुरुदेव रावत , नरेन्द्र बंगवाल , बलवंत सिंह नेगी , तरुण बिष्ट , योगेश धर्मशक्तु , विपिन चंद्र गैरोला , शिक्षिका आरती रावत पंवार , अरविंद ध्यानी ,राजकीय इंटर कॉलेज गौमुख,राजकीय इंटर कॉलेज ललुडीखाल परिवार समेत कई शिक्षकों ने कैंसर पीड़ित शिक्षिका की मदद को हाथ बढ़ाया है।
मनवीर भारती एवं सतीश नेगी का कहना है पीड़ित शिक्षिका की मदद करने वालों की सूची बहुत लंबी है सभी के नाम लिख पाना सम्भव नहीं है। उन्होंने उन सभी साथियों एवं शिक्षिका बहनों एवं अन्यों विभागों में कार्यरत साथियों का आभार जताया जिनके द्वारा पीड़ित शिक्षिका की आर्थिक मदद की है।
" ब्लड कैंसर से पीड़ित शिक्षिका श्रीमती आशा रानी की मदद के लिए शिक्षक मनवीर भारती ब्लाक देवप्रयाग के राष्ट्रीय बाल विज्ञान के ब्लाक समन्वयक हैं व सतीश नेगी शिक्षक जीआईसी कुंड भरपूका सराहनीय प्रयास है और वे सोशियल मीडिया व्हाट्सएप के द्वारा लोगों से पीड़ित शिक्षिका की मदद की गुहार लगा रहे हैं।"
आशा को आशा से जीवन देना है।
प्रिया गुरुजनों आप लोगो को अत्यंत दुख के साथ सूचित किया जाता है कि हमारे ही बीच की एक समर्पित शिक्षिका श्रीमती आशा रानी, एल टी हिंदी,राजकीय इंटर कॉलेज बगड़वालधार जानलेवा रोग ब्लड कैंसर(Blood Cancer) से पीड़ित हैं।उनका इलाज एम्स ऋषीकेश में चल रहा है। जो साथी उनकी मदद करना चाहते हैं उनके नीचे लिखे बैंक खाते में सहयोग धनराशि जमा की जा सकती है।
श्रीमती आशा रानी A/c no--30361432142 SBI Hindolakhal,Tehri Garhwal IFSC Code-SBIN 0003657 Madam mobile no-9917739617
अन्य खबरें: