देहरादून/नई टिहरी*गढ़ निनाद, 1 नवम्बर 2019*
SIT ने गीताराम नौटियाल को किया गिरफ्तार, घंटों तक की पूछताछ छात्रवृत्ति घोटाले मामले में एसआईटी ने समाज कल्याण बोर्ड के संयुक्त निदेशक पूर्व समाज कल्याण अधिकारी गीताराम नौटियाल को गिरफ्तार कर लिया है। एसआईटी प्रमुख ने उनसे घंटों तक पूछताछ की। नौटियाल के खिलाफ छात्रवृत्ति घोटाले में भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज है। सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें एसआईटी के सामने सरेंडर करने के आदेश दिए थे।
कल 31 अक्टूबर की दोपहर गीताराम नौटियाल रोशनाबाद स्थित एसआईटी के समक्ष पेश हुए। दोपहर से शाम तक चली पूछताछ के बाद एसआईटी ने गीताराम नौटियाल को गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि नौटियाल ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए करोड़ों रुपये की छात्रवृत्ति की राशि लुटा दी। एसआईटी ने लगभग 50 सवाल पूछे। सूत्रों की मानें तो नौटियाल ने अधिकांश समय चुप्पी साधे रखी। हालांकि कुछ सवालों के नौटियाल ने गोलमोल जबाव भी तो कुछ में एसआईटी को भी भ्रमित करने का प्रयास किया। सुप्रीम कोर्ट ने भी आरोपी गीताराम नौटियाल की गिरफ्तारी संबंधी याचिका पर सुनवाई करते हुए फटकार लगाई थी। साथ ही उन्हें एक सप्ताह के भीतर जांच अधिकारी के समक्ष पेश होने के निर्देश दिए थे।
पूरी खबर: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल पर पढ़े