दहेज लालची पति ने बंद कमरे में पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया

दहेज लालची दानवों ने पेट्रोल डालकर विवाहिता पर लगाई आग, लपटों से घिरी महिला नाले में कूदी

मेरठ ब्यूरो

मेरठ। 4 नवंबर

मेरठ रजबन बाजार क्षेत्र में दहेज लोभी पति और परिवार ने एक विवाहिता पर पेट्रोल डाल कर उस पर आग दी। आग की लपटों से घिरी विवाहिता जान बचाने के लिए नाले में कूद गई आग से जलने पर वह बेहोश हो गई। आसपास के लोगों ने उसे देख झुलसी हुई हालत में हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां से डाक्टरों ने हालत बिगड़ने पर महिला को दिल्ली सफदरजंग हास्पिटल रेफर कर दिया है। डाक्टरों ने जानकारी दी कि पीड़ित 70 प्रतिशत झुलस गई है।

जानकारी अनुसार अर्चना पुत्री बलदेवी निवासी मेरठ रजबन छोटा बाजार की शादी पांच साल पहले रघु निवासी लाल क्वार्टर कॉलोनी के साथ हुई थी। परिजनों का आरोप है कि शादी के बाद से ही उसके पत्ति रघु ने उससे दहेज की मांग शुरू कर दी। जिसकी शिकायत कई बार पुलिस में भी की गई और पुलिस द्वारा समझाने पर विवाहिता अपने घर चली गयी।

पूरी खबर: दहेज लालची पति ने बंद कमरे में पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया गढ़ निनाद समाचार पोर्टल पर पढ़ें

Share:

Related Posts:

Search This Blog

Definition List

header ads