This is default featured slide 1 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 2 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 3 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 4 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 5 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

ऑपरेशन स्माइल और ऑपरेशन शिनाख्त एक दिसंबर से

मुस्कान बिखेरने आ रहा है ऑपरेशन इस्माइल और ऑपरेशन शिनाख़्त-डीजीपी (अपराध)

नई टिहरी * गढ़ निनाद, ब्यूरो, 30 नवंबर 2019

महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, उत्तराखण्ड अशोक कुमार ने बताया कि प्रदेश में एक दिसम्बर 2019 से दो माह के लिए “ऑपरेशन इस्माइल व ऑपरेशन शिनाख़्त” अभियान चलाया जाएगा। जिसमें वर्ष 2000 से अभी तक तलाश हेतु शेष पंजीकृत गुमशुदा बच्चों, महिलाओं व पुरुषों की तलाश की जाएगी साथ ही गुमशुदाओं का मिलान लावारिश शवों से भी कराया जायेगा।

अशोक कुमार ने बताया कि अभियान के अंतर्गत वर्ष 2015 से माह फरवरी 2018 तक उत्तराखण्ड (868) और अन्य प्रदेशों (693) के कुल 1561 गुमशुदा बच्चों को बरामद किया गया। इसके साथ ही वर्ष 2018 में दिनांक 01-05-2018 से 20-07-2018 तक चलाये गये “ऑपरेशन शिनाख़्त” अभियान में कुल 68 अज्ञात शवों की शिनाख़्त की गयी और कुल 424 गुमशुदा लोगों को बरामद किया गया।

शेष ख़बर: "ऑपरेशन स्माइल और ऑपरेशन शिनाख्त एक दिसंबर से" जरूर पढ़े; गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल

Share:

राष्ट्रीय पेंशन योजना एवं प्रधानमंत्री मानधन योजना का शुभारंभ

प्रधानमंत्री ने गुजरात से किया राष्ट्रीय पेंशन योजना एवं प्रधानमंत्री श्रमयोगी मान धन योजना का शुभारंभ

नई टिहरी * गढ़ निनाद, ब्यूरो, 30 नवंबर 2019

देश के असंगठित कामगारों के लिए प्रधानमंत्री श्रमयोगी मान-धन योजना (पीएम-एसवाईएम) एवं व्यापारियों व स्वरोजगारियों के लिए राष्ट्रीय पेंशन योजना (एनपीएस ट्रेडर्स) का क्रियान्वयन देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आज गुजरात से किया गया। पीएमएसवाईएम को प्रदेश सहित जनपद स्तर भी क्रियान्वित किया जाना है। इसी के तहत योजना को जनपद स्तर पर सफलतापूर्वक क्रियान्वयन करने के उद्देश्य से मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक रुहेला की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई।

30 नवंबर से 06 दिसम्बर तक पेंशन सप्ताह

बैठक में असंगठित क्षेत्रों के कामगार, व्यापारी, स्वरोजगारी एवं अधिकारी उपस्थित थे। योजना को प्रभावी तरीके से क्रियान्वित करने के लिए 30 नवंबर से 06 दिसम्बर तक पेंशन सप्ताह के रुप में बनाया जायेगा। इस दौरान जनपद के समस्त काॅमन सर्विस सेन्टर्स (सीएससी) पर योजना से सम्बन्धित पेंशन कार्ड बनाये जायेंगे।

शेष ख़बर: जरूर पढ़े; गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल

Share:

हिन्डोलाखाल की नव गठित क्षेत्र पंचायत की पहली बैठक हुई

नई टिहरी * गढ़ निनाद, ब्यूरो, 30 नवंबर 2019

देवप्रयाग विकास खण्ड मुख्यालय हिन्डोला खाल में आज नव गठित बीडीसी की पहली बैठक ब्लाक प्रमुख सूरज पाठक की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस अवसर पर सबसे पहले सदन में सदस्यों का परिचय हुआ। प्रमुख सूरज पाठक, ज्येष्ठ उप-प्रमुख विजयपाल पंवार तथा कनिष्ठ उप-प्रमुख दीपक सुयाल ने सदस्यों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

बैठक में जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने की समस्याओं और जरूरतों पर बाते रखी। साथ ही उपस्थित अधिकारिओं से समय से उचित कार्यवाही करने हेतु निवेदन किया। ...

शेष ख़बर: "हिन्डोलाखाल की नव गठित क्षेत्र पंचायत की पहली बैठक हुई" जरूर पढ़े; गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल

Share:

पौराणिक कैलापीर मेले का विधिवत समापन

डी एम टिहरी ने क्षेत्रीय जनता की खुशहाली व उज्जवल भविष्य की कामना

नई टिहरी/बुढ़ाकेदार * गढ़ निनाद ब्यूरो, 30 नवंबर 2019

बूढ़ाकेदार में शुक्रवार को पांच दिवसीय कैलापीर मेला लोक गायक धूम सिंह रावत के भजन और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ संपन्न हो गया। इस दौरान मुख्य अतिथि घनसाली विधायक शक्ति लाल शाह ने कहा कि भिलंगना ब्लाक को पर्यटन और तीर्थाटन के क्षेत्र में विकसित करने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि संगम से बूढ़ाकेदार मंदिर तक आस्था पथ का निर्माण कार्य जल्द शुरू कराया जाएगा।

मेले के समापन मौके पर बूढ़ाकेदार पहुंचे जिलाधिकारी डॉ0 वी षणमुगम ने बतौर विशिष्ट अतिथि कहा कि मेलों में स्थानीय लोग संबंधों को मजबूत करने का काम करें। डी एम ने क्षेत्रीय जनता की खुशहाली व उज्जवल भविष्य की कामना की। ...

शेष ख़बर: "पौराणिक कैलापीर मेले का विधिवत समापन" जरूर पढ़े; गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल

Share:

लंदन ब्रिज के निकट शुक्रवार को एक व्‍यक्ति ने लोगों पर चाकू से हमला किया

Big Breaking

लंदन,एजेंसी । ब्रिटेन की राजधानी लंदन में एक ब्रिज के निकट शुक्रवार को एक व्‍यक्ति ने लोगों पर चाकू से हमला किया। पुलिस ने उसे संदिग्‍ध आतंकी बताया है। इस हमले में छह लोग घायल हुए हैं। घटना के बाद सुरक्षा बलों ने ब्रिज की घेराबंद कर आतंकी को पहले हिरासत में लिया और उसे गोली मार दी। एहतियात के तौर पर प्रशासन ने यहां हाईअलर्ट की घोषणा कर आस-पास के इलाके को खाली करा लिया। इसके बाद पुलिस ने पूरे इलाके की सघन तलाशी ली। पुलिस ने इस सिलसिले में एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.इलाके को खाली कराया गया हैं।

पुलिस को संदिग्‍ध आतंकी के पास एक आत्‍मघाती जैकट मिला है। इसके चलते प्रशासन ने खासकर सार्वजनिक स्‍थानों को तत्‍काल बंद कर दिया गया। स्‍काॅटलैंड यार्ड ने कहा कि हमने लंदन ब्रिज पर हुई घटना की जांच शुरू कर दिया है। यह एक आतंकी हमला है। हमलावर को मार गिराया गया है। पुलिस ने ब्रिज को पूरी तरह बंद कर दिया है। हालांकि ट्रेन सेवाओं पर कोई रोक नहीं लगाई गई। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि हमने पुलिस की की कई गाड़ियों को ब्रिज की तरफ जाते देखा। परिसर में एक व्यक्ति की तरफ पुलिस बंदूक ताने हुए थी।

अन्य खबरें: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल पर पढ़ें

Share:

महिला डॉक्टर का बलात्कार और हत्या

क्राइम

महिला डॉक्टर का बलात्कार और हत्या

हैवानियत की पराकाष्ठा:

हैदराबाद। हैदराबाद में एक महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार के बाद हत्या करने का सन्दनीखेज मामला सामने आया है। अभिनेता अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर दुख व्‍यक्‍त किया है, उनका मानना है कि कानून का सख्‍त होना जरूरी है।इस घटना की आमजन से लेकर बॉलीवुड तक ने कड़ी निंदा की है। अभिनेता अक्षय कुमार ने ट्वीट कर कहा….

Akshay Kumar ✔ @akshaykumar Whether it is #PriyankaReddy in Hyderabad, #Roja in Tamil Nadu or the law student gangraped in Ranchi,we seem to be losing it as a society. It has been 7 yrs to the gut-wrenching #Nirbhaya case & our moral fabric continues to be in pieces.We need stricter laws.This needs to STOP!

अक्षय ने लिखा,' चाहे वो हैदराबाद की प्रियंका रेड्डी हो, तमिल नाडु की रोजा या फिर रांची की लॉ स्टूडेंट हो जिनका गैंगरेप हुआ, एक समाज के तौर पर हम विफल हो चुके हैं. निर्भया गैंगरेप को 7 साल हो चुके हैं, मगर हमारी नैतिकता टुकड़ों में बंटती जा रही है।'

उन्‍होंने आगे लिखा,' हमें सख्त से सख्त कानून की जरूरत है. ये सब जल्द से जल्द खत्म होना चाहिए.' टीवी शो क्राइम पेट्रोल के होस्ट एक्टर अनूप सोनी ने कहा, 'हम ने फिर बेटी, बहन और दोस्त को खो दिया.' अनूप का कहना है कि जब तक सजा सख्त से सख्त नहीं होगी, कोई नहीं सुधरेगा।

अभिनेत्री यामी गौतम ने लिखा,' गुस्से, दुख और सदमे में हूं. महिलाओं के खिलाफ ये अमानवीय, अकल्पनीय अपराध इतनी जागरूकता के बावजूद कैसे हो सकता है! क्या ऐसी हरकतें करने वालों को कानून से डर नहीं लगता. हम एक समाज के तौर पर विफल रहे हैं, एक समाज के रूप में कहां गलत हो रहे हैं।'इन सितारों के अलावा फरहान अख्तर, शबाना आजमी और यामी गौतम जैसी एक्ट्रेस ने भी अपना गुस्सा प्रगट किया है।

अन्य खबरें: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल पर पढ़ें

Share:

विकास खंडों में ब्लाक प्रमुखों ने ली पद व गोपनीयता की शपथ


नई टिहरी * गढ़ निनाद, ब्यूरो, 29 नवंबर 2019
टिहरी जिले के नौ विकासखंडों में ब्लाक प्रमुख व क्षेत्र पंचायत सदस्यों को संबंधित ब्लाक मुख्यालयों में शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुखों ने विकास कार्यों में अपनी प्राथमिकता को सामने रखा।

जाखणीधार प्रखंड के ब्लाक मुख्यालय टिपरी में ब्लाक प्रमुख सुनीता देवी के सहित 38 क्षेत्र पंचायत सदस्यों को डीडीओ आनंद भानुनी ने शपथ दिलाई। इस अवसर पर टिहरी के विधायक धन सिंह नेगी भी मौजूद थे।
देवप्रयाग ब्लाक में प्रमुख सूरज पाठक, जेष्ठ उपप्रमुख विजयपाल पंवार व कनिष्ठ उपप्रमुख दीपक सुयाल को मुख्य कृषि अधिकारी जीपी तिवारी ने शपथ दिलाई। नरेंद्रनगर में प्रमुख राजेंद्र सिंह भंडारी, जेष्ठ उपप्रमुख श्याम लाल व कनिष्ठ प्रमुख राजपाल सिंह सहित 38 सदस्यों ने शपथ ली।

शेष ख़बर: "सभी विकास खंडों में ब्लाक प्रमुखों ने ली पद व गोपनीयता की शपथ" जरूर पढ़े; गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल




Share:

अब बिना नेटवर्क फोन पर बात कर सकेंगे मोबाइल यूजर्स

अब बिना नेटवर्क फोन पर बात कर सकेंगे मोबाइल यूजर्स



एजेंसी
नई दिल्ली। एयरटेल या जियो का सिमकार्ड इस्तेमाल करने वाले अब मोबाइल में नेटवर्क नहीं होने पर भी फोन पर बात कर सकेंगे। दरअसल एयरटेल और जियो ने अपनी VoWiFi यानी वॉयस ओवर वाई-फाई सर्विस शुरू कर दी है। बता दें कि अभी तक 4जी यूजर्स VoLTE यानी वॉयस ओवर एलटीई के जरिए कॉलिंग कर पा रहे हैं।  
वॉयस ओवर वाई-फाई या VoWiFi वाई-फाई के जरिए काम करता है। इसके वॉयस ओवर आईपी VoIP भी कहा जाता है। VoWiFi के जरिए आप होम वाई-फाई, पब्लिक वाई-फाई और वाई-फाई हॉटस्पॉट की मदद से कॉलिंग कर सकते हैं। उदाहरण के तौर पर यदि आपके मोबाइल में नेटवर्क नहीं है तो आप किसी वाई-फाई या किसी से हॉटस्पॉट लेकर फोन पर आराम से बात कर सकते हैं। VoWiFi का सबसे बड़ा फायदा रोमिंग में होता है, क्योंकि आप किसी भी वाई-फाई के जरिए फ्री में बातें कर सकते हैं।
उदाहरण के तौर पर आप व्हाट्सएप के जरिए आप किसी से बात भी कर लेते हैं और बैंलेस भी खर्च नहीं होता है, क्योंकि व्हाट्सएप कॉलिंग में इंटरनेट नेटवर्क का इस्तेमाल करते हैं। मोबाइल नेटवर्क के बिना किसी वाई-फाई के जरिए कॉलिंग को VoWiFi कॉलिंग कहते हैं। 
बता दें कि आप VoWiFi कॉलिंग तभी कर पाएंगे जब आपका स्मार्टफोन WiFi कॉलिंग को सपोर्ट करने वाला होगा और साथ ही आपका टेलीकॉम ऑपरेटर भी VoWiFi की सुविधा देता होगा। फोन की सेटिंग्स में नेटवर्क सेटिंग्स में जाकर इसे चेक कर सकते हैं। यदि फोन के नेटवर्क सेटिंग में वाई-फाई कॉलिंग का ऑप्शन दिख रहा है तो उसे करके आप VoWiFi कॉलिंग कर सकते हैं। फिलहाल सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 प्लस, वनप्लस 7टी जैसे स्मार्टफोन पर VoWiFi कॉलिंग की सुविधा मिल रही है। देश में फिलहाल जियो और एयरटेल ही VoWiFi की सुविधा दे रहे हैं।


Share:

ढुङ्गमन्दार मार्ग पर मैक्स दुर्घताग्रस्त दो घायल

ब्रेकिंग न्यूज़

नई टिहरी*गढ़ निनाद, 29 नवंबर 2019

घनसाली तहसील क्षेत्रान्तर्गत पिलखी के समीप ढुङ्गमंधार मार्ग पर एक मैक्स वाहन सड़क से लगभग 100 मीटर नीचे खाई में गिरने से दुर्घटनाग्रस्त होना बताया गया है। सूत्रों के अनुसार वाहन में 2 लोग सवार थे, जिनको झील किनारे से निकाला गया तथा 108 के माध्यम से पीएचसी पिलखी रैफर किया गया। 

घायलों के नाम-

1- सोहन लाल पुत्र श्री भादू लाल, उम्र-30 वर्ष, निवासी- ग्राम- रजाखेत तुनियार, पट्टी- धारमण्डल, तह0-जाखणीधार, टिहरी गढ़वाल। (ऐम्स रैफर की कार्यवाही की जा रही है।)

2- संजय रौतेला पुत्र श्री उत्तम सिंह रौतेला, उम्र-26 वर्ष, निवासी- उपरोक्त।

मौके पर थाना घनसाली, पिलखी अस्पताल, 108 की टीम व स्थानीय व्यक्तियों द्वारा खोज बचाव कार्य किया गया।

Share:

ढुङ्गमंधार मार्ग पर एक मैक्स वाहन सड़क से लगभग 100 मीटर नीचे खाई में गिरने से दुर्घटनाग्रस्त

ब्रेकिंग न्यूज़
नई टिहरी*गढ़ निनाद, 29 नवंबर 2019
घनसाली तहसील क्षेत्रान्तर्गत पिलखी के समीप ढुङ्गमंधार मार्ग पर एक मैक्स वाहन सड़क से लगभग 100 मीटर नीचे खाई में गिरने से दुर्घटनाग्रस्त होना बताया गया है। सूत्रों के अनुसार वाहन में 2 लोग सवार थे, जिनको झील किनारे से निकाला गया तथा 108 के माध्यम से पीएचसी पिलखी रैफर किया गया। 
घायलों के नाम-
1- सोहन लाल पुत्र श्री भादू लाल, उम्र-30 वर्ष, निवासी- ग्राम- रजाखेत तुनियार, पट्टी- धारमण्डल, तह0-जाखणीधार, टिहरी गढ़वाल। (ऐम्स रैफर की कार्यवाही की जा रही है।)
2- संजय रौतेला पुत्र श्री उत्तम सिंह रौतेला, उम्र-26 वर्ष, निवासी- उपरोक्त।
मौके पर थाना घनसाली, पिलखी अस्पताल, 108 की टीम व स्थानीय व्यक्तियों द्वारा खोज बचाव कार्य किया गया।
Share:

डीएम डॉ. वी षणमुगम ने पीएचसी नंदगांव का किया औचक निरीक्षण

नई टिहरी * गढ़ निनाद, ब्यूरो, 29 नवंबर 2019

डीएम टिहरी डॉ0 वी षणमुगम ने शुक्रवार को बुढ़ाकेदार के गुरु कैलापीर मेले के समापन मौके पर बुढ़ाकेदार जाते समय रास्ते में पड़ने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नंदगांव का औचक निरीक्षण किया। पीएचसी में अनुपस्थित चिकित्सक समेत तीन अन्य कर्मचारियों का वेतन रोकने के निर्देश दिए। उन्होंने एसडीएम को पीएचसी की दवाइयां, स्टोर सहित अन्य पंजिकाओं की जांच करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान पीएचसी में डा. आशु कुमार समेत तीन अन्य कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए।

शेष ख़बर: "डीएम डॉ0 वी षणमुगम ने पीएचसी नंदगांव का किया औचक निरीक्षण" जरूर पढ़े; गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल

Share:

जिला युवा महोत्सव में कलाकारों ने किया बेहतरीन प्रदर्शन

नई टिहरी * गढ़ निनाद, ब्यूरो, 29 नवंबर 2019

युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग टिहरी गढ़वाल द्वारा शुक्रवार को विकास भवन सभागार में जनपद स्तरीय युवा महोत्सव 2019 का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद के सभी 9 विकास खंडों से आए युवक एवम महिला मंगल दलों ने शानदार लोकगीत और लोकनृत्य प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।

कार्यक्रम का उदघाटन नव नियुक्त मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक रुहेला, आईएएस एवं नगर पालिका अध्यक्ष सीमा कृशाली ने दीप प्रज्वलित कर किया।

शेष ख़बर: "जिला युवा महोत्सव में कलाकारों ने किया बेहतरीन प्रदर्शन" जरूर पढ़े; गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल

Share:

आईटीआई बौराड़ी समेत 19 का विलय

नई टिहरी * गढ़ निनाद, ब्यूरो, 29 नवंबर 2019

उत्तराखंड सरकार रोजगार देने में लगातार फिसड्डी साबित हो रही है। कैबिनेट की बैठक में प्रदेश के कम छात्र संख्या वाले 19 आईटीआई का विलय कर दिया गया है। जिनमें आईटीआई बौराड़ी भी शामिल है। हालांकि आपस में मिलाए गए सभी आईटीआई आस पास ही अलग- अलग संचालित हो रहे थे। सरकार का मानना है कि प्रदेश में आईटीआई में छात्र संख्या लगातार गिर रही है,जबकि राजनैतिक दबाव के चलते आईटीआई की संख्या जरूरत से ज्यादा हो गई है।

प्रदेश के अंदर कुछ आईटीआई तो ऐसे भी हैं,जो भवन निर्माण होने के बावजूद संचालित नहीं हो पाई।

शेष ख़बर: "आईटीआई बौराड़ी समेत 19 का विलय" जरूर पढ़े; गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल

Share:

महाराष्ट्र में ठाकरे राज: कॉमन मिनिमम प्रोग्राम तय

नई टिहरी * गढ़ निनाद, ब्यूरो, 28 नवंबर 2019

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने गुरुवार को मुंबई के ऐतिहासिक शिवाजी पार्क में महाराष्ट्र के 19वें सीएम के रूप में शपथ ली।वह मुख्यमंत्री बनने वाले ठाकरे परिवार के पहले सदस्य हैं। इससे पहले बुधवार को उद्धव ठाकरे ने पीएम मोदी को शपथ ग्रहण में शामिल होने को फोन किया था। पीएम मोदी ने उन्हें सीएम बनने की बधाई दी।

शिवसेना के एकनाथ शिंदे और सुभाष देसाई ने मंत्री पद की शपथ ली। एनसीपी के कोटे से जयंत पाटिल और छगन भुजबल तो कांग्रेस के कोटे से बालासाहेब थोराट और नितिन राउत ने मंत्री पद की शपथ ली।

पूरी ख़बर: "महाराष्ट्र में ठाकरे राज: कॉमन मिनिमम प्रोग्राम तय" भी पढ़े; गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल

Share:

बुलेरो वाहन दुर्घटना में 3 मौत,कई घायल

उत्तरकाशी*गढ़ निनाद ब्यूरो, 29नवंबर 2019।

कल देर रात शादी समारोह से लौट रहे बुलेरो वाहन दुर्घटना ग्रस्त हो गया जिसमें 3 लोगों की मौत की खबर है तथ कई घायल बताए जा रहे हैं।घायलों का नजदीकी मनेरी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

वाहन सवार सभी लोग भटवाड़ी ब्लॉक के रहने वाले हैं तथा बारात से घर वापसी कर रहे थे । मामला भटवाड़ी ब्लॉक के मनेरी कोतवाली क्षेत्र का है।

कल भटवाड़ी-गोरशाली मोटर मार्ग पर पाही गांव के समीप शादी समारोह में जा रही बोलेरो वाहन दुर्घटना ग्रस्त हो गया। एसडीआरएफ एवम प्रशासन ने मौके पर जाकर राहत और बचाव कार्य किया। घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

डीएम उत्तरकाशी आशीष चौहान ने अस्पताल जाकर घायलों का हल चाल जाना। बताया जा रहा है कि बुलेरो में सवार नौ लोग थे सवार, एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई जबकि दो गंभीर घायलों ने अस्पताल लाते वक्त दम तोड़ दिया। बाकी घायलों को मनेरी पुलिस की मदद से अस्पताल लाया गया।

अन्य खबरें: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल पर पढ़ें

Share:

डी एम टिहरी ने ली आजीविका परियोजना की समीक्षा बैठक

जिलाधिकारी डॉo वीo षणमुगम ने ली आजीविका परियोजना की बैठक

टिहरी * गढ़ निनाद ब्यूरो, 28 नवंबर 2019

जिलाधिकारी डॉ0 वी0 षणमुगम ने एकीकृत आजीविका सहयोग परियोजना के तहत जिला क्रियान्वयन एवं समन्वय समिति की बैठक में परियोजना के तहत जनपद में संचालित कार्योे की समीक्षा करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

प्रभागीय परियोजना प्रबंधक, सदस्य सचिव आईएफएडी-आईएलएसपी डाॅ0 हीरा बल्लभ पंत ने पावर प्वाईट प्रजेटेशन के माध्यम से वित्तीय वर्ष 2019-20 के तहत जनपद में संचालित आजीविका के तहत माह अक्टूबर तक किये गये कार्यो से अवगत कराया। ...

पूरी ख़बर: "जिलाधिकारी डॉo वीo षणमुगम ने ली आजीविका परियोजना की बैठक" भी पढ़े; गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल

Share:

ब्लाक प्रमुख सूरज पाठक ने किया युवा महोत्सव का उद्घाटन

नई टिहरी * गढ़ निनाद ब्यूरो, 28 नवंबर 2019

युवा कल्याण विभाग द्वारा ब्लाक मुख्यालय हिन्डोला खाल में आयोजित युवा महोत्सव का उदघाटन ब्लाक प्रमुख सूरज पाठक ने किया। इस अवसर पर विभिन्न गाँवों से आए हुए युवक मंगल, महिला मंगल दलों एवं विभिन्न विद्यालयों से आए छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

ब्लाक प्रमुख सूरज पाठक ने कहा कि युवा महोत्सव खेल प्रतिभाओं को आगे आने के लिए एक मौका है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से खेल प्रतिभागियों को आगे आने का अवसर मिलता है और उनके व्यक्तित्व का विकास भी होता है।

प्रतियोगिता के दौरान लोक गीत में हीरा लाल डोबलियाल पलेठी प्रथम,युवक मंगल दल गोसिल द्वितीय,मनोज खत्री राइंका हिन्डोला खाल तृतीय रहे। लोक नृत्य में जनता जय भारत इंटर कॉलेज जामणीखाल प्रथम,जीआईसी हिन्डोला खाल द्वितीय और चंद्रबदनी महाविद्यालय नैखरी तृतीय स्थान पर रहे।

एकांकी में जय किसान इंटर कॉलेज प्रथम, जनता जय भारत इंटर कॉलेज जामणीखाल द्वितीय और महिला मंगल दल पलेठी तृतीय रहे।

ब्लाक प्रमुख सूरज पाठक ने प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत एवं सम्मानित किया। इस मौके पर युवा कल्याण अधिकारी पंकज तिवारी ,पंचूर के पूर्व प्रधान रजनीशकांत तिवाड़ी, मोर सिंह, हीरा सिंह व राकेश बागड़ी समेत कई लोग मौजूद रहे।

अन्य खबरें: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल पर पढ़ें

Share:

पौराणिक त्रिवार्षिक सेम मुखेम मेले के अंतिम दिन उमड़े श्रद्धालु

पौराणिक त्रिवार्षिक सेम मुखेम मेले के अंतिम दिन कड़ाके की ठंड के बावजूद उमड़े श्रद्धालु

नई टिहरी * गढ़ निनाद, ब्यूरो, 28 नवंबर 2019

सेम मुखेम में मंगलवार से मेला शुरू हो गया। सेम नागराजा के दर्शनों के लिए दूर-दराज के क्षेत्रों से श्रद्धालुओं का पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। रात्रि को सेम मुखेम मंदिर में होने वाले रात्रि जागरण के लिए देव डोलियां भी पहुंचनी शुरू हो गई हैं। बुधवार विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद्र अग्रवाल मेले का शुभारंभ करेंगे। हर तीसरे वर्ष होने वाले सेम मुखेम मेले में पौड़ी, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली और देहरादून जिलों से बड़ी संख्या में आज सुबह से ही श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो गया है।

दो दिवसीय इस मेले की प्रथम रात्रि को होने वाले रात्रि जागरण कार्यक्रम का खास महत्व है। कड़ाके की ठंड में श्रद्धालु मंदिर के प्रांगण में भजन-कीर्तन के साथ पूरी रात कृष्ण लीला में तल्लीन रहते हैं। मंदिर समिति के अध्यक्ष विजय पोखरियाल ने भगवान श्रीकृष्ण की विशेष पूजा-अर्चना की।

शेष ख़बर: "पौराणिक त्रिवार्षिक सेम मुखेम मेले के अंतिम दिन कड़ाके की ठंड के बावजूद उमड़े श्रद्धालु" जरूर पढ़े; गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल

Share:

पिथौरागढ़ उपचुनाव भाजपा की झोली में

पिथौरागढ़*गढ़ निनाद ब्यूरो,28 नवंबर 2019।

पिथौरागढ़। उत्तराखंड के लोकप्रिय नेता प्रकाश पंत के निधन से खाली हुई पिथौरागढ़ विधानसभा सीट पर हुए उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी श्रीमती चंद्रा पंत ने विजय प्राप्त कर ली है। चंद्रा पंत ने कांग्रेस की दमदार प्रत्याशी श्रीमती अंजू लुंठी को 3348 मतों से पराजित किया है। श्रीमती चन्द्रा पंत को 25646 कांग्रेस की अंजू लुंठी को 22298 मत मिले। दिलचस्प बात है कि नोटा तीसरे स्थान रहा।

यहां मुकाबला बीजेपी उम्मीदवार चंद्रा पंत, कांग्रेस की अंजू लुंठी और समाजवादी पार्टी के मनोज कुमार भट्ट के बीच था। ...

पूरी ख़बर: "पिथौरागढ़ उपचुनाव भाजपा की झोली में" भी पढ़े; गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल

Share:

नवनियुक्त सीडीओ ने किया कार्यालयों का औचक निरीक्षण

नई टिहरी * गढ़ निनाद ब्यूरो, 27 नवंबर 2019

विगत दिवस जनपद में 18वे मुख्य विकास अधिकारी के रुप में अभिषेक रुहेला ने कार्यभार ग्रहण किया। इसके उपरान्त उन्होने विकास भवन स्थित विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने कार्यालय कक्ष तलों पर लगाई गयी मैटिंग पर अत्यंत धूल पसरी पाया, जिसे तत्काल वैक्यूम क्लीनर के माध्यम से साफ करने के निर्देश दिये है।

उन्होंने कार्यालयों में कार्मिकों की उपस्थिति, भोजन समय निर्धारित करने, पत्रावलियों का उचित रख-रखाव, नेम प्लेट, एवं कार्य विभाजन सूची चस्पा करने सम्बन्धी व्यवस्थायें ठीक करवाने के भी निर्देश दिये।

पूरी ख़बर: "नवनियुक्त सीडीओ ने किया कार्यालयों का औचक निरीक्षण" जरूर पढ़े; गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल

Share:

बुधवार को सेमल्टा में आयोजित हुआ स्वास्थ्य शिविर

नई टिहरी * गढ़ निनाद ब्यूरो, 27 नवंबर 2019

आगामी स्वास्थ्य शिविर:

  • 28 नवंबर को छोलगांव ,
  • 29 नवंबर को बागी मठियाण गांव

हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट की ओर से बुधवार को चम्बा विकास खंड के सेमल्टा में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। आयोजित शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया।

हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट की ओर से आयोजित इस स्वास्थ्य शिविर में पहुंचे ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाईयां बांटी गई।

पूरी ख़बर: "बुधवार को सेमल्टा में आयोजित हुआ स्वास्थ्य शिविर" जरूर पढ़े; गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल

Share:

कर्मचारी ईमानदारी से करें कर्त्तव्यों का निर्वहन -स्वाति एस भदौरिया

चमोली.गढ़ निनाद,27 नवंबर,2019
भारतीय संविधान की 70वीं वर्षगाठ के अवसर पर जिला कार्यालय परिसर चमोली में जिलाधिकरी स्वाति एस भदौरिया ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संविधान दिवस की शपथ दिलाते हुए सभी को संविधान दिवस पर बधाई दी। 
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि हमें संविधान द्वारा दिए गए मौलिक अधिकारों की रक्षा के साथ ही कर्तव्यों का पालन भी तत्परता से करना चाहिए। संविधान के प्रति निष्ठा और सम्मान रखते हुए देश में शांति, सद्भाव और सामाजिक समरसता बनाए रखना भी हम सबका दायित्व है। 
उन्होंने सभी से संविधान के महत्व को समझते हुए उसे आत्मसात करने और संविधान की प्रस्तावना का पालन करते हुए पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ अपने दायित्वों एवं कर्तव्यों का निर्वहन करने की बात कही। 
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी एमएस बर्निया, एसडीएम बुशरा अंसारी सहित क्लेक्ट्रेट परिसर स्थित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

Share:

रा.इं.का. धोपड़धार में प्रवक्ता व एलटी संवर्ग में कई पद खाली: पठन-पाठन बाधित

नई टिहरी * गढ़ निनाद, ब्यूरो, 27 नवंबर 2019

टिहरी: विकास खण्ड भिलंगना के राजकीय इंटर कालेज धोपड़धार में प्रवक्ता व एलटी संवर्ग में कई पद खाली होने पर छात्रों एवं अभिभावकों ने नाराजगी जताई है। कहा कि पड़ खाली होने से बच्चों का भविष्य चौपट हो गया है। इस मामले में एनएसयूआई देहरादून के जिला उपाध्यक्ष नित्यानंद कोठियाल ने भिलंगना के बीईओ को पत्र सौंपकर तत्काल इन पदों को भरने की मांग की है।

उन्होंने कई बार अध्यापकों की कमी को लेकर शिक्षा निदेशालय में भी पत्र सौंप कर पद भरने की मांग की ।

शेष ख़बर: "इंटर कालेज धोपड़धार में प्रवक्ता व एलटी संवर्ग में कई पद खाली: पठन-पाठन बाधित" जरूर पढ़े; गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल

Share:

टीएचडीसी को प्राइवेट हाथों सौंपने के खिलाफ प्रधानमंत्री को दिया ज्ञापन

नई टिहरी*गढ़ निनाद ब्यूरो,27 नवंबर 2019

टिहरी बांध परियोजना का निर्माण करने वाली टीएचडीसी इंडिया को प्राइवेट हाथों बेचे जाने के निर्णय के खिलाफ एकता मंच संयोजक आकाश कृशाली एवम नगर पालिका अध्यक्ष सीमा कृशाली ने समर्थकों के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर जिला प्रशासन के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक ज्ञापन दिया।

इस मौके पर बड़ी संख्या में मौजूद कार्यकर्ताओं ने भारत सरकार के इस निर्णय की आलोचना की। एकता मंच संयोजक आकाश कृशाली एवम नगर पालिका अध्यक्ष सीमा कृशाली ने कहा कि केंद्रीय पर्यावरण एवम वन मंत्रालय ने 19 जुलाई 1990 को टिहरी बांध परियोजना को सशर्त मंजूरी दी थी। कहा कि टीएचडीसी को जल संग्रहण, समुचित पुनर्वास के साथ जीवन स्तर में पर्याप्त सुधार, जीव जंतुओं एवम वनस्पतियों का संरक्षण, जल की गुणवत्ता ,आपदा प्रबंधन तथा भागीरथी नदी घाटी प्राधिकरण गठित कर जल संग्रहण छेत्र के सर्वांगीण विकास समेत कई शर्तों के तहत काम करना था।

ज्ञापन में कहा कि आज भी विस्थापित जनता के सामने कई समस्याएं हैं जिनका निराकरण होना चाहिए। इन समस्याओं की अनदेखी के चलते कई बार आंदोलन किए गए। सरकार ने उच्च स्तरीय समितियां गठित की। जनहित याचिकाओं में अनावश्यक काट छांट की जाती रही आदि कई मुद्दे हैं। टिहरी बांध जलाशय के कारण कई स्थानों पर भूमि का धंसाव व कटाव हो रहा है, कई गांव खतरे की जद में हैं। इस परिपेक्ष्य में उत्तराखंड सरकार ने ऐसे 415 परिवारों के पुनर्वास का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा है लेकिन टीएचडीसी इंडिया ने इससे साफ इनकार कर दिया है।

ज्ञापन में कहा गया है कि विनिवेश प्रक्रिया से पहले उपरोक्त शर्तों का गहन अध्ययन करने के साथ ही सभी मामलों का निस्तारण किया जाए। टीएचडीसी में उत्तराखंड की हिस्सेदारी तय करते हुए कम्पनी में कार्यरत कर्मचारियों के हित भी सुरक्षित किए जाएं। ज्ञापन देने वालों में पालिकाध्यक्ष सीमा कृशाली, आकाश कृशाली, देवेश्वर उनियाल, नवीन सेमवाल, नेहा राणा, श्रीमती सरोज पंवार, अनिता पैन्यूली, आशा रावत, अनिता देवी, मंजीत राणा, न्याज बेग,सुरेंद्र बिष्ठ, मो.परवेज,सुनील भण्डारी, राजेंद्र पैन्यूली, अनुपम भट्ट, सोमदत्त उनियाल समेत कई लोग शामिल रहे।

अन्य खबरें: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल पर पढ़ें

Share:

हिमालयन हॉस्पिटल द्वारा आयोजित स्वास्थ्य शिविरों में सैकडों ग्रामीणों ने कराया स्वास्थ्य परीक्षण



27 नवम्बर को सेमल्टा, 28 को छोलगांव और 29 को बागी मठियाण गांव में लगेंगे स्वास्थ्य शिविर
नई टिहरी * गढ़ निनाद ब्यूरो, 26 नवंबर 2019
हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट की ओर से जनपद के विभिन्न स्थानों पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर सैकड़ों लोगों ने स्वास्थ्य लाभ लिया। जिला अस्पताल बौराड़ी में तैनात प्रशासक पुनीत गुप्ता ने बताया कि जिलाधिकारी औऱ मुख्य चिकित्सा अधिकारी के मार्ग निर्देशन में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।

पूरी ख़बर: "हिमालयन हॉस्पिटल द्वारा आयोजित स्वास्थ्य शिविरों में सैकडों ग्रामीणों ने कराया स्वास्थ्य परीक्षण" जरूर पढ़े; गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल
Share:

जनता दरबार में अधिकांश शिकायतें लोनिवि, पेयजल, एवं पुनर्वास विभाग से सम्बन्धित

नई टिहरी*गढ़ निनाद 26नवम्बर 2019

जिला कार्यालय सभागार में अपर जिलाधिकारी शिवचरण द्विवेदी की अध्यक्षता में जनता दरबार सम्पन्न हुआ। जनता दरबार में कुल 9 शिकायते दर्ज की गयी, जिनके निस्तारण हेतु सम्बन्धित विभागाध्यक्षों को अपर जिलाधिकारी ने निर्देश दिये हैं। दर्ज शिकायते लोनिवि, पेयजल, एवं पुनर्वास विभाग से सम्बन्धित थी।

जनता दरबार में पट्टी जुवा ग्राम सिरांई के बीर सिंह ने शिकायत थी दाह संस्कार स्थल तक बनाये गये पंहुच मार्ग के निर्माण कार्य का अब तक भुगतान नहीं हुआ। विकासखण्ड जौनपुर के ग्राम स्यालसी के ग्रामवासियों ने ग्रामसभा में पेयजल पाईप लाईन मरम्मत कराये जाने, सेवानिवृत राजस्व निरीक्षक विजयराम सेमवाल ने चिकित्सा व्यय प्रतिपूर्ति, साहब सिंह कुमांई ने लासी-सेम्या-मंदार मोटर मार्ग में विभाग द्वारा अनियमिता बरते जाने, भागीरथीपूरम के मोहम्मद उस्मान ने वासी जामा मस्जिद में पेयजल अपूर्ति की शिकायत की।

विकासखण्ड प्रतापनगर ग्रामसभा सेम के पूर्व प्रधान उम्मेद सिंह रावत ने लोनिवि द्वारा सड़क निर्माण में बरती गयी अनियमितताओं, प्रधान भाटूसैण के ग्रामीणों ने डम्पिंग जोन से क्षतिग्रस्त खेतों का मुआवजा दिये जाने, गडोलिया के दिनेश मोहन ने डूबक्षेत्र में भवन के ध्वस्तीकरण की अवशेष 30 प्रतिशत धनराशि का भुगतान किये जाने सम्बन्धित फरियादें अपर जिलाधिकारी के सम्मुख रखी। जिसपर एडीएम शिवचरण द्विवेदी ने सम्बन्धित अधिकारियों को समय रहते समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिये।

इस अवसर पर सीएमओ भागीरथी जंगपांगी, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डाॅ पीएस रावत, जिला शिक्षाधिकारी माध्यमिक एसपी सेमवाल, डीएसओ मुकेश, डीपीआरओ रणवीर सिंह असवाल, ईई जल संस्थान सतीश नौटियाल, युवा कल्याण अधिकारी मुकेश चन्द्र डिमरी, ईई जल निगम आलोक कुमार, मुख्य कृषि अधिकारी जेपी तिवारी, उद्यान अधिकारी डाॅ डीके तिवारी के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

अन्य खबरें: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल पर पढ़ें

Share:

सरकार ने जारी किया शपथ ग्रहण कार्यक्रम

नई टिहरी*गढ़ निनाद , 25 नवंबर 2019

उत्तराखंड के 12 जिलों में (हरिद्वार छोड़कर) शपथ ग्रहण कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है।

सरकार ने नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों/सदस्यों, छेत्र पंचायत सदस्यों, ब्लाक प्रमुखो/उप प्रमुखों ,जिला पंचायत अध्यक्ष/ सदस्यों के शपथ ग्रहण की तिथि घोषित कर दी है।

ग्राम प्रधानों,सदस्यों को 27 नवंबर को शपथ दिलाई जाएगी तथा 28 को ग्राम पंचायत की पहली बैठक होगी।

29 नवम्बर को ब्लाक प्रमुख,ज्येष्ठ, कनिष्ठ प्रमुख,बीडीसी सदस्यों को शपथ दिलाई जाएगी। 30 नवंबर को वह पहली बैठक लेंगे ।

एक दिसम्बर को जिक पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सदस्यों का शपथ ग्रहण होगा। दो  दिसंबर को पहली बोर्ड बैठक होगी और बोर्ड विधिवत काम करने लगेगा।

Share:

परेड़ में एक  साथ दिखेंगे शिवसेना, कांग्रेस और NCP के 162 विधायक

परेड़ में एक  साथ दिखेंगे शिवसेना, कांग्रेस और NCP के 162 विधायक


महाराष्ट्र में मचे सियासी घमासान के बीच शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस अपने 162 विधायकों की परेड कराएगी. जानकारी के मुताबिक हयात होटल में शाम 7 बजे मीडिया के सामने तीनों दलों के 162 विधायकों की परेड होगी. बता दें कि तीनों दलों के विधायक फिलहाल अलग-अलग होटल में रखे गए हैं. शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी अपने-अपने विधायकों पर नजर रखे हुए है.


Share:

प्रमुख प्रदीप रमोला ने किया राजकीय महाविद्यालय अगरोड़ा में शैक्षिक उन्नयन और नवाचार गोष्टी का उद्घाटन

गढ़ निनाद ब्यूरो

प्रताप नगर के नव निर्वाचित ब्लाक प्रमुख प्रदीप रमोला ने हंसा धनाई राजकीय महाविद्यालय अगरोड़ा में आयोजित शैक्षिक उन्नयन और नवाचार गोष्टी का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस तरह की गोष्ठी के आयोजनों से युवा छात्रों का ज्ञानवर्धन होता है। समय-समय पर गोष्ठियों का आयोजन होते रहना चाहिए। शिक्षा में नई तकनीकों व विचारों को जोड़ने की उन्होंने महाविद्यालय प्रशासन से अपील भी की। गोष्ठी में महाविद्यालय परिवार ने मुख्य अतिथि रमोला का शाल ओढ़ाकर स्वागत किया।

इस मौके पर प्राचार्य डा. विनोद प्रकाश अग्रवाल ने कहा कि अपने सात माह के कार्यकाल में उन्होंने विद्यालय के समग्र विकास के लिए प्रयास किये हैं। विद्यालय में प्रांगण विकास, विज्ञान संकाय, बेबसाईट, विवरणिका का निर्माण आदि कार्य तत्परता से किये गये हैं। उन्होंने महाविद्यालय के विकास के लिए आमलोगों सहित जनप्रतिनिधियों से सहयोग की अपील की।

कार्यशाला संयोजक श्रीकांत नौटियाल ने कहा कि कार्यशाल में छात्र-छात्राओं को अहम जानकारियां दी गई हैं। जो उनके जीवन में काम आने वाली हैं। शैक्षिक उन्नयन और नवाचार के लिए छात्रों से तत्पर रहने का कहा गया। मुख्य अतिथि रमोला को विद्यालय की विभन्न समस्याओं से भी अवगत कराया गया। इस मौके पर पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष शरद सिंह विष्ट, जसपाल भंडारी, शिवानी रावत, पूजा रावत, सविता, करिश्मा आदि मौजुद रहे।

अन्य खबरें: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल पर पढ़ें

Share:

खुशबू, रोहित सिंह व रितिका का चयन जिलास्तर के लिए

गढ़ निनाद ब्यूरो.24Nov.2019

देवप्रयाग ब्लॉक की 27वीं बाल विज्ञान कांग्रेस का आयोजन जनता जय भारत इंटर कॉलेज जामणीखाल में किया गया। इस मौके पर विभिन्न विद्यालयों से आए बाल वैज्ञानिकों ने अपने प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए। उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले कुल छह जूनियर व सीनियर बाल वैज्ञानिकों का चयन जिलास्तर के लिए किया गया। ब्लॉक स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस का शुभारंभ बीईओ रमेश तोमर ने किया।

कार्यक्रम में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाली सीनियर वर्ग की राइंका पौड़ीखाल की छात्रा दीपिका, राइंका गौमुख की रश्मि तथा राइंका बछेलीखाल की नेहा जबकि जूनियर स्तर पर जजभाराइंका जामणीखाल की खुशबू, राइंका महरजाली के रोहित सिंह व राइंका रणसोलीधार की रितिका का चयन जिलास्तर के लिए हुआ।

छात्र-छात्राओं ने समाज संस्कृति एवं आजीविका, कचरे से समृद्धि, स्वास्थ्य, स्वच्छता और सफाई व्यवस्था आदि विषय पर अपने प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए। इस मौके पर ब्लॉक कॉर्डिनेटर मनवीर भारती, सुनील चन्द्र पुरोहित, शंकरमणि भट्ट, मनोज डंगवाल, सत्य प्रसाद सेमल्टी, विनोद बिष्ट, पीएल नाथ, कविता राणा, मनोज कुमार, रिंकी जोशी नौटियाल आदि मौजूद रहे।

अन्य खबरें: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल पर पढ़ें

Share:

टीएचडीसी इंडिया विनिवेश: दाल में कुछ काला है?

टीएचडीसी इंडिया विनिवेश: दाल में कुछ काला है?

विक्रम बिष्ट

केंद्र सरकार ने टीएचडीसी इंडिया को एनटीपीसी का हिस्सा बना दिया है। वर्ष 2013-14 से 2018 तक टीएचडीसी लगभग साढे तीन हजार करोड़ रुपयों का लाभ कमा चुकी है। इसलिए इसको मिनी रत्न श्रेणी में रखा गया है । एनटीपीसी में विलय के पीछे सरकार की जो भी मंशा रही हो, लेकिन कुछ बड़े सवाल हैं, जिनका जवाब केंद्र, उत्तराखंड सरकार को टिहरी बांध प्रभावितों सहित उत्तराखंड की जनता को देना ही चाहिए अन्यथा यही लगेगा कि दाल में कुछ काला है।

टिहरी जल विकास निगम (टीएचडीसी)की स्थापना टिहरी बांध निर्माण के लिए केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार के संयुक्त उपक्रम के रूप में जुलाई 1988 में की गई थी। 1999 में इसको बांध निर्माण का कार्य सौंपा गया था। इसमें दोनों सरकारों की क्रमश 75 और 25 प्रतिशत की भागीदारी है। उत्तराखंड सरकार की कंपनी में कोई भागीदारी नहीं है । इसलिए प्रदेश सरकार की टीएचडीसी प्रबंधन में भी कोई भागीदारी नहीं है। बताया जा रहा है कि उत्तराखंड सरकार ने विलीनीकरण के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र दिया है। जब प्रदेश सरकार का कंपनी प्रबंधन में कोई दखल ही नहीं है तो इसकी आपत्ति-अनापत्ति का कोई मूल्य नहीं हो सकता है।

केंद्र सरकार ने 19 जुलाई 1990 में टिहरी बांध परियोजना को सशर्त मंजूरी दी थी। इसमें विस्तृत पर्यावरण प्रबंधन योजना,जल संग्रह उपचार, विस्थापितों का पुनर्वास, जीव और वनस्पति, गुणवत्ता संरक्षण, आपदा प्रबंधन और भागीरथी घाटी प्रबंधन प्राधिकरण के गठन की शर्तें शामिल थी। टीएचडीसी को इन शर्तों पर बांध निर्माण के साथ-साथ अमल करना था।

पर्यावरणीय स्वीकृति में यह स्पष्ट कहा गया था कि ऐसा न होने पर बांध का इंजीनियरिंग कार्य रोक दिया जाएगा। फरवरी 1990 में बांध विस्थापितों के पुनर्वास की संपूर्ण ज़िम्मेदारी टीएचडीसी को सौंप दी गई थी। पर्यावरणीय स्वीकृति की शर्त के ये सभी बिंदु टिहरी बांध परियोजना प्रभावित क्षेत्र सहित उत्तराखंड से संबंधित हैं।

सवाल यह है कि उत्तराखंड सरकार ने क्या यह मान लिया है कि टीएचडीसी इन शर्तों पर सौ प्रतिशत काम कर चुकी है। कंपनी का टिहरी बांध प्रभावित क्षेत्र और यहां के लोगों के प्रति कोई दायित्व शेष नहीं है। यदि यही सही है तो राज्य सरकार को टीएचडीसी के विलीनीकरण या विनिवेश या बिक्री के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र देना उचित है। बल्कि प्रशस्ति पत्र भी देना चाहिए।

प्रदेश सरकार ने पिछले दिनों बांध प्रभावित क्षेत्र के 415 परिवारों के पुनर्वास का प्रस्ताव केंद्र को भेजा है । टीएचडीसी का कहना है कि सभी का पुनर्वास किया जा चुका है। सच्चाई क्या है, यह कौन बताएगा? यदि उत्तर प्रदेश पुनर्गठन अधिनियम के तहत परिसम्पत्तियों के बँटवारे में टीएचडीसी के स्वामित्व पर उत्तराखंड को इसका वैधानिक हिस्सा दिया गया होता तो आज यह स्थिति पैदा नहीं होती।

इधर कांग्रेस को टीएचडीसी पर रोना आ रहा है।पार्टी ने विलीनीकरण के फैसले के खिलाफ आंदोलन की घोषणा कर दी है। पहल पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने की, अंजाम तक शायद प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह पहुंचाएंगे!

अंतरिम सरकार के सिंचाई और ऊर्जा मंत्री भगत सिंह कोश्यारी ने बांध विस्थापितों के लिए मानवीय संवेदनापूर्ण पुनर्वास नीति की पहल की थी। नौकरशाही के मकड़जाल को तोड़कर उच्चस्तरीय समिति गठित कर प्रभावितों के हक में लीक से हटकर अपने फैसले लिए थे। टिहरी बांध और टीएचडीसी के इतिहास में यह मील का पत्थर है।

कांग्रेस की तिवारी सरकार ने समिति भंग कर दी। उसी दौरान टिहरी में बिजली उत्पादन शुरू हुआ। देहरादून से दिल्ली तक कांग्रेस का राज था। टिहरी की पहचान खत्म कर टीएचडीसी इंडिया बनाने की पटकथा उसी दौरान लिखी गई थी। क्या तब कांग्रेस को टीएचडीसी में उत्तराखंड को हिस्सा देने की जरूरत महसूस नहीं हुई? जो भी हो कांग्रेस और भाजपा उत्तराखंड के भाग का मिनिरत्न गँवाने के दोष से मुक्त नहीं हो सकती हैं। बहरहाल इस पूरे खेल के खिलाड़ियों को हनुमंत राव कमेटी का मूल ड्राफ्ट पढ़ना चाहिए। जिसमें दर्ज है कि विस्थापितों ने सीबीआई जांच की मांग की है।

अन्य खबरें: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल पर पढ़ें

Share:

स्व.एच.एन.बहुगुणा हम सबके प्रेरणा स्रोत- त्रिवेंद्र रावत

देहरादून गढ़ निनाद ब्यूरो

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि स्वर्गीय हेमवती नंदन बहुगुणा हम सबके लिए प्रेरणा स्रोत हैं । यह बात रविवार को ओ.एन.जी.सी.ऑडिटोरियम देहरादून में हेमवती नंदन बहुगुणा जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार एवं ऑल इंडिया सोसाइटी ऑफ एजुकेशन द्वारा आयोजित युवा महोत्सव में कही।

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि स्व0 हेमवती नंदन बहुगुणा जी का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उनके जीवन में कितने भी उतार चढ़ाव आए हों, उन्होंने कभी परिस्थितियों के साथ कभी समझौता नहीं किया। वे अपने नैतिक मूल्यों, सिद्वान्तों एवं आदर्शों पर अडिग रहे। उनके विचार हम सभी को आगे बढ़ने की प्रेरणा देते रहेंगे।

पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने कहा कि स्व. हेमवती नंदन बहुगुणा जी की कथनी एवं करनी में कोई अंतर नहीं था। उन्हें अपनी संस्कृति, बोली-भाषा से बहुत ही प्यार था। उनके जीवन से प्रेरणा लेते हुए, हमें संघर्षों से कभी हार नहीं माननी चाहिए।

इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री मेजर जनरल भुवन चन्द्र खण्डूड़ी, कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, सांसद उत्तर प्रदेश श्रीमती रीता जोशी, मेयर देहरादून सुनील उनियाल गामा, विधायक मुन्ना सिंह चौहान, गणेश जोशी, खजान दास, सौरभ बहुगुणा एवं ऑल इंडिया सोसाइटी ऑफ एजुकेशन के राष्ट्रीय महामंत्री शेखर बहुगुणा भी उपस्थित थे।

अन्य खबरें: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल पर पढ़ें

Share:

नगर पंचायत चमियाला की सामान्य निकाय बैठक में बिजली, पानी पर चर्चा

चमियाला,गढ़ निनाद ब्यूरो.

नगर पंचायत चमियाला की सामान्य निकाय बैठक में बिजली, पानी और लोनिवि के मामलों सहित आवास योजना पर चर्चा की गई। नगर पंचायत अध्यक्ष ममता पंवार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में नालियों के साथ बिछाई गई पेयजल लाइनों से लोगों को हो रही परेशानी पर नाराजगी जाहिर की गई। बैठक में सभासद पूरब सिह नेगी व ताजवीर रावत ने कहा कि नालियों पर पाइप लाइनों का जाल बना हुआ है। जिस कारण नालियां बंद हो जाती है। इसके साथ ही लोगो को आने-जाने में भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने मांग की है कि सभी वार्डों में मेन लाइनें डाली जाए। इसके साथ ही कई वार्डों में पेयजल की किल्लत को ठीक करने की मांग भी उठाई। विद्युत विभाग के अधिकारियों से शीघ्र स्ट्रीट लाइट के खंभे और केबल बिछाने को बैठक में कहा गया। विभागीय जेई ने शीघ्र लाइन बिछाने का आश्वासन दिया। लोनिवि विभाग से सड़क के किनारे नालियों के निर्माण की मांग की गई। श्रीकोट गदेरे के आगे नाली न होने से पानी व कचरा इकट्ठा होने को लेकर सभाषद कविता देवी व शिवेंद्र रतूड़ी ने नाली निर्माण कर उसे कवर्ड करने की मांग की। इस मौके पर नगर पालिका टिहरी से आये अरविंद जोशी ने प्रधानमंत्री आवास योजना की जानकारी दी। जिसमे लाभार्थियों को बैंक व सीधे नगर पंचायत से भवन निर्माण के लिए दी जाने वाली राज सहायत के बारे में बताया। इस मौके पर ईओ रविन्द्र पंवार, सभासद कौशल्या देवी, राजेन्द्र सिंह, लोनिवि के एई कपिल कुमार, जल संस्थान के ब्रह्मपाल, जल विद्युत निगम के शशिभूषण जोशी आदि मौजूद रहे।

अन्य खबरें: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल पर पढ़ें

Share:

केंद्र सरकार से संचालित निष्ठा योजना का शुभारंभ


गढ़ निनाद ब्यूरो
केंद्र सरकार से संचालित निष्ठा योजना का शुभारंभ जिले के चार ब्लॉकों में शुरू हो गया है। ब्लॉक स्तर पर प्रशिक्षण के सम्पादन के लिए उप शिक्षा अधिकारी को नोडल अधिकारी प्रशिक्षण नियुक्त किया गया है। डायट के प्राचार्य चेतन प्रसाद नौटियाल ने बताया कि केंद्र सरकार से संचालित निष्ठा योजना स्कूल प्रमुखों और शिक्षको की समग्र उन्नति के लिए एक राष्ट्रीय पहल है।
बताया कि प्रशिक्षण के तहत पूरे भारतवर्ष में 42 लाख प्रारम्भिक शिक्षक को प्रशिक्षण दिया जाना है। इस बार के प्रशिक्षण में विकासखण्डों में संदर्भदाता के रूप में कार्य करने वाले अध्यापकों को सीधे एनसीईआरटी नई दिल्ली द्वारा प्रशिक्षित किया गया है। सेवारत शिक्षक प्रशिक्षण के लिए मुख्य सन्दर्भदाताओं को देहरादून में प्रशिक्षण दिया गया है। एनसीईआरटी की ओर से प्रशिक्षित संदर्भदाता ही ब्लॉक स्तर पर प्रशिक्षण देंगे।
बताया कि प्रथम चरण में जिले के भिलंगना, चंबा, जाखणीधार, देवप्रयार में प्रशिक्षण शुरु किया गया है। प्रशिक्षण में छात्र केंद्रित शिक्षणशास्त्र, लर्निंग आउटकम, समावेशी शिक्षा, सामाजिक वैयक्तिक गुणों का विकास, विद्यालय में स्वस्थ एवं सुरक्षित वातावरण निर्माण, कला केंद्रित शिक्षा, विद्यालय आधारित आंकलन, शिक्षण अधिगम एवं मूल्यांकन में आईसीटी का प्रयोग, विद्यालय नेतृत्व विकास, पूर्व व्यायवसायिक शिक्षा आदि विभिन्न विषयों पर चर्चा-परिचर्चा कर प्रशिक्षित किया जाना है।

अन्य खबरें: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल पर पढ़ें



Share:

पौराणिक सेम मुखेम मेले का आयोजन 26 नवंबर से

सेम-मुखेम मेले का आयोजन 26 नवंबर से

हर किसी की पूरी होती है मुराद

करोड़ पति भी साल में एक बार माँगेगा भीख

श्रीकृष्ण भगवान ने राजा गंगू रमोला से मांगी थी 2 गज ज़मीन, नहीं देने पर दिया श्राप

नई टिहरी*गढ़ निनाद ब्यूरो ,24 नवंबर 2019

टिहरी जिले के प्रताप नगर विकास खण्ड में पौराणिक एवं ऐतिहासिक सेम मुखेम मेला 26 नवंबर को शुरू होने जा रहा है। बताते चलें कि सेम मुखेम में जंगलों के बीच भगवान श्री कृष्ण का भव्य मंदिर स्थापित है।हर साल यहाँ मेले का आयोजन किया जाता है। इस साल 26 नवंबर से मेला होगा।

हर किसी की पूरी होती है मुराद

मेले में दूर-दूर से श्रद्धालु यहां पहुँचकर भगवान के दर्शन कर उनका आशीर्वाद लेते हैं। ऐसा माना जाता है इस मन्दिर में पहुंचने वाला सच्चा भक्त कभी खाली हाथ नहीं लौटता, उसकी हर मन्नत पूरी होती है। कहते हैं कि मन्दिर के पास पानी का कुंड है जिसका पानी पीने से कुष्ठ रोग दूर हो जाता है। बताया जाता है कि भगवान श्री कृष्ण के श्राप के कारण इस क्षेत्र के लोग साल में एक बार भिक्षु बनकर भीख ज़रूर मांगते हैं।

2 गज ज़मीन, नहीं देने पर श्री कृष्ण ने दिया श्राप

किवदंतियों के अनुसार, बहुत पहले भगवान श्री कृष्ण साधू बनकर यहां आए उन्होंने इस क्षेत्र के राजा गंगू रमोला से 2 गज ज़मीन मांगी थी, लेकिन राजा ने अपनी हठधर्मिता के चलते उन्हें ज़मीन देने से इनकार कर दिया। तब साधू रूप में भगवान श्री कृष्ण ने राजा को श्राप दिया था कि उसके कुटुंब का हर व्यक्ति भिक्षु बनकर भीख माँगेगा। तब से लेकर आज भी सेम-मुखेम के लोग साल में एक बार भीख ज़रूर मांगते हैं, चाहे वह कितना धनी क्यों न हो। तब राजा गंगू रमोला ने अपनी पत्नी के कहने पर साधू वेषधारी श्री कृष्ण से माफी मांगी।

श्री कृष्ण ने राजा की पत्नी से खुश हो दिया वरदान

भगवान श्री कृष्ण ने राजा की पत्नी से खुश होकर वरदान मांगने को कहा। राजा की कोई संतान नहीं थी तो राजा की पत्नी ने वरदान के रूप में भगवान से पुत्र का वर मांगा। जिसके बाद राजा के दो पुत्र हुए, जिनका नाम बिन्दुआ और सिधुआ रखा गया।

श्री कृष्ण ने कालियानाग को भेजा सेम-मुखेम दूसरी किंबदंती के अनुसार जब बाल्यकाल में कालंदी नदी पर भगवान श्री कृष्ण की गेंद गिरी थी तो भगवान ने कालिया नाग को नदी से भगाकर सेम-मुखेम जाने को कहा था।

हिडिम्बा राक्षस का वध भी हुआ इसी स्थान पर लक्ष्मी प्रसाद कहते हैं कि बाल्यकाल में भगवान श्री कृष्ण ने हिडिम्बा राक्षस का वध इसी स्थान पर किया था। उस वक्त हिडिम्बा के शरीर के हिस्से जिन स्थानों पर गिरे, उन गाँवों का नाम भी हिडिम्बा के नाम से ही पड़ा। आज भी सेम-मुखेम मन्दिर के मैदान में पशुओं की पत्थर शिला बनी है। जिन लोगों की जन्म कुंडली में कालसर्प योग होता है, वे लोग चाँदी के बने दो सर्प इस मंदिर में चढ़ाते हैं, इससे उन्हें अकाल मृत्यु से निजात मिलती है।

अन्य खबरें: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल पर पढ़ें

Share:

बालगंगा तहसील के 2 राजस्व उपनिरीक्षकों को किया अनिवार्य सेवानिवृत्त

नई टिहरी*गढ़ निनाद ब्यूरो, 24 नवंबर 2019

बाल गंगा तहसील के राजस्व उप निरीक्षक भरत लाल एवं मोहन लाल श्यामवेदी को सेवा काल के दौरान मिली थी प्रतिकूल प्रविष्टि

जिलाधिकारी एवं स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष डॉ. वी षणमुगम ने शासन के निर्देश पर बालगंगा तहसील के दो राजस्व उप निरीक्षकों को तत्काल प्रभाव से जनहित में अनिवार्य सेवानिवृत्त करने के आदेश जारी किए हैं। शासन ने 50 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के कर्मचारियों की कार्य दक्षता जांचने के लिए जिला स्तर पर स्क्रीनिंग कमेटी का गठन किया है।

शासन के निर्देशों पर कमेटी ने बाल गंगा तहसील के राजस्व उप निरीक्षक पद पर कार्यरत भरत लाल की सेवा काल के सभी अभिलेखों का अवलोकन किया है। उसके आधार पर कमेटी ने उक्त कार्मिक की वर्ष 1990-91 की वार्षिक गोपनीय प्रविष्टियां प्रतिकूल पाई है। उसके बाद पिछले 10 साल के अभिलेखों के अनुसार भी उनकी प्रविष्टियां खराब पाई गई हैं।

एसडीएम घनसाली की रिपोर्ट को भी अनिवार्य सेवानिवृत्त्ति का आधार माना गया है। इसी तहसील के राजस्व उप निरीक्षक मोहन लाल श्यामवेदी की वार्षिक गोपनीय प्रविष्टियां प्रतिकूल पाई गई हैं। इसमें भी एसडीएम नरेंद्र नगर की रिपोर्ट को आधार बनाया गया है। डी एम ने शासनादेश में प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए शनिवार को भू लेख अधिष्ठान के तहत बाल गंगा तहसील के दोनों उप निरीक्षकों को तत्काल प्रभाव से जनहित में अनिवार्य रूप से सेवानिवृत्ति के आदेश दे दिए हैं ।

अन्य खबरें: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल पर पढ़ें

Share:

जिलाधिकारी ने मिशन इन्द्रधनुष टीका करण अभियान को शत प्रतिशत सफल बनाने के दिए निर्देश


नई टिहरी*गढ़ निनाद 23 नवंबर 2019 जिलाधिकारी ने जिला टास्क फोर्स की बैठक में मिशन इन्द्रधनुष टीका करण अभियान को शत प्रतिशत सफल बनाने के निर्देश दिए हैं। इस अभियान के दौरान 2 वर्ष से कम आयु वर्ग के बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को विभिन्न रोगों से मुक्ति हेतु टीका करण किया जायेगा।
इसके अंतर्गत जनपद में 2 वर्ष की आयु तक के कुल 384 बच्चों एवं 77 गर्भवती महिलाओं को टीका करण के माध्यम से लाभान्वित किया जायेगा। टीकाकरण अभियान के प्रथम चरण के तहत 02 दिसम्बर 2019, द्वितीय चरण 06 जनवरी 2020, तृतीय चरण 3 फरवरी तथा चतुर्थ चरण 2 मार्च 2020 शामिल है। चरण वार निर्धारित तिथि से लेकर अगले 7 दिन (पूरा एक सप्ताह) तक टीका करण किया जायेगा।
जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिये है कि टीका करण हेतु चिन्हित बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं में से यदि एक भी टीका करण से वंचित रह जाता है तो सम्बन्धित अधिकारी व टीम को एडवर्स एन्ट्री दिया जाना तय है। वहीं अभियान की जानकारी सम्बन्धित चिन्हितों तक पंहुचाने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश दिये है ।

अन्य खबरें: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल पर पढ़ें



Share:

संस्थाओं एवं मोटर मार्गो के नाम शहीदों के नाम पर रखे जाने को जल्द सूची उपलब्ध कराएं- डीएम

नई टिहरी * गढ़ निनाद, 23 नवंबर 2019
शासन द्वारा जारी निर्देशों के क्रम में जनपदों के विभिन्न विभिन्न सरकारी संस्थाओं यथा विद्यालय, महाविद्यालय, आईटीआई, पाॅलिटेक्निक, उद्यान पार्क तथा मोटर मार्गो के नाम आज़ादी के अमर शहीदों एवं अन्तराष्ट्रीय सीमा पर शहीद सैनिकों के नाम पर रखे जाने है। इसके तहत जनपद में तहसीलवार संस्थाओं एवं मोटर मार्गो के नाम शहीदों के नाम पर रखे जाने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी डाॅ0 वी0 षणमुगम द्वारा समीक्षा की गयी।

समीक्षा के दौरान उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा शहीदों के नाम पर संस्थाओं के नाम रखे जाने के सम्बन्ध में कोई आवेदन प्राप्त न होने पर आगामी बुधवार तक प्रस्ताव उपलब्ध कराने के निर्देश दिये है। वहीं सैनिक कल्याण विभाग को निर्देश दिये कि प्रथम व द्वितीय विश्व युद्ध से लेकर अब तक देश के लिए शहीद एवं गृह जनपद टिहरी गढ़वाल के सैनिकों के नामों की सूची भी उपलब्ध करायें ताकि शहीदों के जज़्बे-बहादुरी व देश के लिए उनकी कुर्बानी को लोग सदियों तक याद रखे। जिलाधिकारी ने समस्त उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि शहीदों के सम्बन्ध में अब तक उपलब्ध जानकारी को क्रास वेरीफाई कर आगामी बुधवार तक उपलब्ध करायें।
वहीं लोक निर्माण विभाग तथा पीएमजीएसवाई को उन मोटर मार्ग जिनके नाम शहीदों के नाम पर रखे जाने है सटीक जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिये है। बता दें कि संस्थाओं/ परिसम्पतियों के नाम शहीदों के नाम पर रखे जाने के सम्बन्ध में तहसील प्रताप नगर को 3, टिहरी तहसील को 22, घनसाली तहसील को 2, नरेन्द्रनगर को 9, धनोल्टी को 3 तथा तहसील कीर्तिनगर को 14 आवेदन प्राप्त हुए हैं।
इस अवसर पर एडीएम शिवचरण द्विवेदी, एसडीएम फिंचाराम चौहान, रजा अब्बास, मुक्ता मिश्र, रविन्द्र जुवांठा, मुख्य शिक्षाधिकारी एसपी सेमवाल, जिला शिक्षा अधिकारी एसएस बिष्ट, ईई लोनिवि धनसाली, नरेन्द्र नगर, चम्बा, ईई आरईएस युवराज सिंह के अलावा अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।


अन्य खबरें: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल पर पढ़ें


Share:

महाराष्ट्र में बीजेपी-अजीत गठबंधन सरकार

महाराष्ट्र में बीजेपी एनसीपी गठबंधन सरकार: 


डिप्टी सी एम बने अजीत पवार


शिवसेना नेता सजंय राउत का वार


अजीत को ई डी का था डर

देश/दुनिया/सम्पादकीय

महारास्ट्र: 23 नवम्बर 2019

बड़े ही नाटकीय घटनाक्रम के चलते महाराष्ट्र में आज शनिवार सुबह को भारतीय राजनीति में अनोखा उलट फेर देखने को मिला। कल देर रात तक उद्धव ठाकरे के कुर्सी पर बैठने का सपना अजीत पवार ने रातों रात चकनाचूर कर दिया। इस घटना के बाद से कांग्रेस और एनसीपी में तू तू मैं  मैं होना लाज़मी है। रातों रात बीजेपी ने एनसीपी के साथ मिलकर सरकार बनाने का ताना बाना बुना और रात खुलते ही पता चला कि शपथ भी हो गई ।

महाराष्ट्र के राज्यपाल और राजनीति के कुशल खिलाड़ी भगत सिंह कोशयारी ने आनन फानन में देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई। जबकि अजीत पवार ने डिप्टी सी एम पद की शपथ ली। इस मौके पर डिप्टी सी एम अजीत पवार ने कहा कि कई दिन बाद भी  किसी की सरकार नहीं बनी। किसानों की समस्या थी। सरकार आती है तो रास्ता निकालने में मदद हो सकती है।इसलिए हम सब ने यह निर्णय लिया। 

फडणवीस ने सी एम पद की शपथ लेने के बाद कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, अमित शाह जी और जेपी नड्डा जी का आभार व्यक्त करता हूं उन्होंने महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री बनने का मौका दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देवेंद्र फडणवीस को दोबारा महाराष्ट्र का सी एम बनने पर बधाई देते हुए कहा, 'देवेंद्र फडणवीस जी और अजित पवार जी को मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर बधाई। मुझे विश्वास है कि वे महाराष्ट्र के उज्ज्वल भविष्य के लिए लगन से काम करेंगे'।

इस पूरे घटनाक्रम के बाद शिवसेना नेता संजय राउत क्या बोलते हैं देखिए

"अजीत पवार ने महाराष्ट्र की जनता के पीठ में खंज़र घोपा है। वो जिंदगी भर तड़पेंगे। राउत ने कहा कि अजीत पवार ने शरद पवार को धोखा दिया है। संजय ने कहा कि अजीत पवार आखिरी वक्त तक हमारे साथ थे। अजीत पवार को ईडी जांच का डर था। फडणवीस हमेशा कहते थे कि हम अजीत पवार को जेल भेजेंगे। अजीत रात 9 बजे तक हमारे साथ बैठे थे। फिर अचानक ग़ायब हो गये थे। वो नज़रे बचाकर बात कर रहे थे, जैसे कोई पाप करने जा रहे हो। हमें कुछ अहसास हुआ था। उन्होंने कहा कि इस पूरे घटनाक्रम में राजभवन का भी दुरुपयोग हुआ है। अंधेरे में शपथ दिलाना शोभा नहीं देता। अंधेरे में चोरी-डकैती होती है। व्याभिचार होता है। अंधेरे में शपथ दिलाना छत्रपति शिवाजी के महाराष्ट्र का अपमान है।"

देखना यह है कि एनसीपी और अन्य कितने विधायक भाजपा को समर्थन देते हैं।यह सदन में विश्वास मत के दौरान पता चल पाएगा। बहरहाल मोदी जी और अमित शाह जी को बहुत बहुत बधाई , देर हुई पर अंधेर नहीं। आशा करते हैं कि यह नया प्रयोग महाराष्ट्र की खुशहाली में मददगार साबित होगा। उम्मीद है कि अब महाराष्ट्र का किसान आत्महत्या नहीं करेगा। अगर करेगा तो पाप के भागी आ आप अकेले नहीं होंगे , अजीत जी भी साथ हैं।

Share:

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज 23 से 26 नवम्बर तक पौड़ी भ्रमण पर

पौड़ी*गढ़ निनाद ब्यूरो, 23 नवम्बर 2019
प्रदेश के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज 23 से 26 नवम्बर तक पौड़ी जनपद भ्रमण पर रहेंगे। इस दौरान वह विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग करेगें। सरकारी सूत्रों के अनुसार काबीना मंत्री सतपाल महाराज 23 नवम्बर को रात्रि विश्राम सतपुली में करेंगे।

महाराज 24 नवम्बर को रीठाखाल में जनसभा, कांडई और दलमाणा में जनसम्पर्क करेंगे तथा कुण्डिल गांव में जनसभा करेंगे। पर्यटन मंत्री जयाखाल, देवराजखाल में जनसम्पर्क कर पोखड़ा/सेड़ियाखाल में रात्रि विश्राम करेंगे।

महाराज 25 नवम्बर को बीरोंखाल (ब्लॉक मुख्यालय) पहुंचकर नव निर्वाचित ग्राम पंचायत प्रधानों, क्षेत्र समिति सदस्यों व जिला पंचायत सदस्यों के साथ परिचयात्मक बैठक में प्रतिभाग व भाजपा कार्यकर्ताओं से भेंट करेंगे। तत्पश्चात प्राथमिक विद्यालय बंदरकोट में जनसभा को संबोधित करेगें।

पर्यटन मंत्री 26 नवम्बर को पोखड़ा ब्लॉक मुख्यालय में नव निर्वाचित ग्राम पंचायत प्रधानों, क्षेत्र समिति सदस्यों व जिला पंचायत सदस्यों के साथ परिचयात्मक बैठक में प्रतिभाग व भाजपा कार्यकर्ताओं से भेंट करेंगे। इसके बाद पणखेत (एकेश्वर ब्लॉक) पहुंचकर नव निर्वाचित ग्राम पंचायत प्रधानों, क्षेत्र समिति सदस्यों व जिला पंचायत सदस्यों के साथ परिचयात्मक बैठक में प्रतिभाग करेंगे।

पर्यटन मंत्री राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सतपुली में पैड वेडिग मशीन का लोकार्पण व जनसभा को सम्बोधित करने के बाद देहरादून रवाना हो जाएंगे।

Share:

Search This Blog

Archives

Definition List

header ads