This is default featured slide 1 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

वार्ड सदस्यों ने ली शपथ

वार्ड सदस्यों ने ली शपथ न्याय पंचायत गराकोट में राजेंद्र पंवार ने वार्ड सदस्यों को दिलाई शपथ गढ़ निनाद समाचार नई टिहरी,28 दिसम्बर 2019 त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद रिक्त चल रहे ग्राम पंचायत वार्ड सदस्य पदों पर चुनाव के बाद कल शुक्रवार को न्याय पंचायत स्तर पर उन्हें शपथ दिलाई गई।  जाखणीधार विकास खण्ड की न्याय पंचायत गराकोट में सहायक विकास अधिकारी (कृषि) राजेन्द्र सिंह पंवार ने वार्ड सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। वहीं न्याय पंचायत...
Share:

नर्सिंग टीम ने बचाई जच्चा-बच्चा की जान

सूचना मिलते ही छमुण्ड पहुँची नर्सिंग टीम: बचाई जच्चा बच्चा की जान गढ़ निनाद समाचार नई टिहरी,27 दिसम्बर 2019 जिला अस्पताल बौराड़ी की नर्सिंग टीम ने मौके पर जाकर एक प्रसूता और उसके बच्चे की जान बचाई। अस्पताल प्रशासक पुनीत गुप्ता ने बताया कि ग्राम छमुण्ड निवासी सुभाष की पत्नी सुमन का घर पर ही प्रसव हो गया था। लेकिन वहां पर सुविधा न होने के कारण जिला अस्पताल को जैसे ही सूचना मिली तत्काल नर्सिंग स्टाफ को छमुण्ड गांव भेजा गया।  नर्सिंग स्टाफ द्वारा...
Share:

बदहाल सड़कों को लेकर सांसद ने जताई कड़ी नाराजगी

सांसद शाह समेत जन प्रतिनिधियों ने पीएमजीएसवाई, स्वास्थ्य, विद्युत को लेकर जतायी नाराजगी गढ़ निनाद समाचार नई टिहरी,23 दिसम्बर 2019 टिहरी सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह ने जिला विकास एवं निगरानी समिति की बैठक में लापरवाह अधिकारियों को फटकार लगाते हुए विकास योजनाओं को धरातल पर उतारने के साथ ही स्थानीय जन प्रतिनिधियों से सामंजस्य बिठाने के निर्देश दिए। बैठक में पीएमजीएसवाई, लोनिवि,विद्युत, वन व स्वास्थ्य विभाग पर चर्चा के दौरान जन प्रतिनिधियों ने रोष जताया।...
Share:

सीडीओ ने किया ई-शक्ति प्रोजेक्ट का शुभारंभ

गद निनाद समाचार नई टिहरी,19 दिसम्बर 2019 मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक रुहेला ने नाबार्ड द्वारा संचालित ई-शक्ति प्रोजेक्ट का शुभारम्भ किया।प्रोजेक्ट के अंतर्गत सभी 510 स्वंय सहायता समूहों के आधार स्तरीय डाटा को एकत्रित कर शुद्व डेटा को मोबाईल एप के द्वारा नाबार्ड पोर्टल पर फीड किया जायेगा। इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य स्वंय सहायता समूहों से सम्बन्धित जानकारी एवं गतिविधियों तक स्टैकहोल्डर्स (बैंकर्स व विभाग) की पंहुच को आसान बनाना एवं समूूहों की गतिविधियों...
Share:

अपराध नियंत्रण को चलाया जा रहा है विशेष अभियान

गढ़ निनाद समाचार नई टिहरी, 18 दिसंबर 2019 महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था अशोक कुमार ने बताया कि प्रदेश में अपराध नियंत्रण के लिए एक नवम्बर से 31 जनवरी 2020 तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। प्रदेश में 42 गैंग रजिस्टर्ड  हैं। समीक्षा के दौरान पाया गया कि उक्त सक्रिय गैंगों के कुल 330 सदस्यों में से 56 सदस्यों की मृत्यु हो चुकी है। लगभग 130 सदस्य सक्रिय और 144 सदस्य शान्त हैं। 75 सदस्य वर्तमान में जेलों में हैं। शेष के विरूद्ध जांच कर विधिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। अभियान के दौरान कुल 07 गैंगों को डी-लिस्ट किया गया है और...
Share:

सरकार की जनविरोधी नीतियों की अर्थी यात्रा कल टिहरी में

गढ़ निनाद समाचार नई टिहरी18 दिसम्बर 2019 पूर्व कैबिनेट मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी के नेतृत्व में सरकार की जन विरोधी नीतियों की अर्थी यात्रा हिडोंलाखाल से आरम्भ होकर कीर्ति नगर होते हुए कल 19 दिसंबर को  2 बजे दिन में बौराड़ी सांई चौक नई टिहरी पहुंचेगी,जहां आमसभा की जाएगी। पांच दिवसीय अर्थी यात्रा कीर्तिनगर, नई टिहरी चंबा, ऋषिकेश होते हुये 21 को देहरादून पहुचेंगी जहां रिस्पना पर दाह संस्कार किया जाएगा। NCC,THDC एवं देवस्थानम आदि मुद्दों को लेकर विरोध पूर्व मंत्री मंत्रीप्रसाद नैथानी आजकल एनसीसी को देवप्रयाग से पौड़ी शिप्ट किये जाने, देवस्थानम...
Share:

अल्पसंख्यक दिवस पर गोष्ठी का आयोजन

नई टिहरी,18 दिसंबर 2019 आज विश्व अल्पसंख्यक दिवस पर जनपद के थाना एवं चौकी स्तर पर अल्पसंख्यक समुदाय के साथ गोष्ठियों का आयोजन किया गया। चम्बा/नई टिहरी में पुलिस उपाधीक्षक धन सिंह तोमर ने गोष्ठी के दौरान बताया कि राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं। गोष्ठी में अल्पसंख्यक वर्ग को भारतीय संविधान द्वारा प्रदत्त अधिकारों, तथा अल्पसंख्यक वर्ग की सुरक्षा आदि के संबंध में उत्तराखंड पुलिस द्वारा की जाने वाली कार्यवाही तथा जागरूकता कार्यक्रमों के संबंध में जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम के अंत में उत्तराखंड...
Share:

22 दिसम्बर को विधिक सेवा शिविर नरेंद्रनगर में आयोजित

नई टिहरी/18 दिसम्बर 2019- जिला विधिक सेवा प्रधिकरण टिहरी गढ़वाल द्वारा 22 दिसम्बर 2019 को राजकीय इण्टर कॉलेज नरेन्द्र नगर में पूर्वान्ह 11 बजे से बृहद विधिक सेवा शिविर का आयोजन किया गया है। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अशोक कुमार ने बताया कि शिविर में विभिन्न क़ानूनों की निःशुल्क जानकारी, सरल कानूनी ज्ञान माला की पुस्तिकाएं वितरित की जाएंगी। शिविर में विभिन्न विभागों के स्टाॅल भी लगायें जायेंगे जिनके माध्यम से सरकार की अनेक जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जायेगी। शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवा का भी वितरण...
Share:

विकास योजनाओं के निर्माण के दौरान पर्यावरण का रखें ध्यान

गढ़ निनाद समाचार नई टिहरी18 दिसम्बर2019 हिमायल बचाओ आंदोलन के संयोजक समीप रतूड़ी ने एक प्रेस वार्ता कर कहा कि पहाड़ में ग्रीन रेलवे स्टेशन बनने चाहिए। रतूडी ने कहा कि हम पहाड़ पर रेलवे स्टेशन के विरोधी नहीं हैं मगर इसमें पहाड़ की आर्थिकी , खेती व पर्यावरणीय संतुलन का भी ध्यान रखा जाना जरूरी है। पत्रकारों से बातचीत में समीर रतूड़ी ने कहा कि सरकार की जो भी योजनाएं है उसमें पहाड़ का विकास एवं पर्यावरण संतुलन का ध्यान अवश्य रखना चाहिए। कहा कि पहाड़ मे रेलवे स्टेशन बने, लेकिन वह ग्रीन रेलवे स्टेशन की तर्ज पर ही बने। उन्होंने कहा कि रेलवे लाइन के लिए प्रसिद्ध...
Share:

भागिरथीपुरम में आयोजित हुआ स्वास्थ्य शिविर

गढ़ निनाद समाचार नई टिहरी,18 दिसम्बर 2019 जिला अस्पताल बौराड़ी द्वारा हिमालयन अस्पताल जोलीग्रांट के सौजन्य से भागिरथीपुरम में स्वास्थ्य शिविर का अजोयन किया गया। शिविर में सरस्वती शिशु मंदिर के बच्चों का भी स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिला अस्पताल बौराड़ी के प्रशासनिक अधिकारी पुनीत गुप्ता ने बताया कि आज भागिरथीपुराम एवम कोटेश्वर में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया।  जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने विशेषज्ञ डाक्टरों की देख रेख में उपचार कराया। शिविर...
Share:

खेल महाकुंभःजिलाधिकारी डॉ षणमुगम ने कहा कि यह है प्रतिभा दिखाने का मौका

गढ़ निनाद समाचार नई टिहरी,16 दिसम्बर 2019 जिलाधिकारी डाॅ.वी.षणमुगम ने राजकीय प्रताप इण्टर कालेज बौराडी पंहुचकर जिला स्तरीय खेल महाकुम्भ-2019 का द्धीप प्रज्जवलन एवं ध्वजारोहण कर विधिवत शुभारम्भ किया। जिला स्तरीय खेल महाकुम्भ में विकासखण्ड स्तर पर अयोजित प्रतिस्पर्धाओं में सफलता प्राप्त करने वाले प्रतिभागी शामिल होंगे। जिला स्तर पर खेल महाकुम्भ के शुभारम्भ अवसर पर जिलाधिकारी ने खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि विगत वर्ष की भाॅति इस वर्ष भी खेल महाकुम्भ का आयोजन किया जा रहा जिसमे प्रथम चरण के तहत न्यायपंचायत स्तर, द्वितीय चरण के तहत...
Share:

29वें राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस पर “सोलर वॉटर हीटर” स्टार लेबलिंग कार्यक्रम शुरू

शनिवार, 14 दिसंबर * गढ़ निनाद एजेंसी दिल्ली मुख्य बातें: नेशनल एनर्जी कंज़र्वेशन डे (एन ई सी) हर साल मनाया जाया है ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी (बीईई) ने 9 से 14 दिसंबर तक पूरे सप्ताह कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित की दिल्ली: 29वें राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस मनाया गया. कार्यक्रम का आयोजन ऊर्जा दक्षता ब्यूरो (ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी–बीईई) ने ऊर्जा मंत्रालय भारत सरकार से किया. 29वें राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस कार्यक्रम में विद्युत...
Share:

अंतर्राष्‍ट्रीय भूवैज्ञानिक कांग्रेस का आयोजन मार्च 2020 में

13 दिसंबर 2019 * गढ़ निनाद समाचार मार्च 2020 पहले सप्‍ताह में 36वें अंतर्राष्‍ट्रीय भूवैज्ञानिक कांग्रेस (आईजीसी) की मेजबानी करेगा भारत कांग्रेस की थीम है- भू-विज्ञान : समावेशी विकास के लिए मूलभूत विज्ञान दुनिया के 5000-6000 भूवैज्ञानिक लेंगे सम्‍मेलन में भाग भारत अगले वर्ष मार्च के पहले सप्‍ताह में 36वें अंतर्राष्‍ट्रीय भूवैज्ञानिक कांग्रेस (आईजीसी) की मेजबानी करेगा। नई दिल्‍ली में आयोजित होने वाली इस कांग्रेस की थीम...
Share:

नाबार्ड और आईसीएआर के बीच इनोवेटिव किसान मॉडल के लिए एमओयू पर हस्‍ताक्षर

आईसीएआर और नाबार्ड ने एक्शन रिसर्च और विभिन्‍न तकनीकों को बेहतर बनाने एवं नवाचार किसान मॉडल के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्‍ताक्षर किए रमेश सिंह रावत, गढ़ निनाद समाचार ICAR and NABARD signs MoU Promote sustainable agriculture and climate resilient farming systems Indian Council of Agricultural Research (ICAR) National Board of Agriculture and Rural Development (NABARD) शनिवार, 14 दिसंबर 2019: सतत कृषि (Sustainable Agriculture)...
Share:

राष्ट्रपति भवन में केंद्रीय विश्वविद्यालयों/उच्च शिक्षा संस्थानों के प्रमुखों का एक दिवसीय सम्मेलन

राष्‍ट्रपति श्री रामनाथ कोविन्‍द ने उच्च शिक्षण संस्थानों के प्रमुखों से परस्‍पर सहयोग और समन्‍वय प्रणालियों की स्‍थापना करने का आह्वान किया नई टिहरी * गढ़ निनाद, 02 दिसम्बर 2019 शनिवार, 14 दिसंबर 2019 * गढ़ निनाद समाचार राष्ट्रपति भवन ने आज (14 दिसंबर, 2019) कृषि, औषध, विमानन, डिज़ाइन, फुटवियर डिजाइन, फैशन, पेट्रोलियम और ऊर्जा, समुद्री अध्ययन, योजना एवं वास्तुकला और सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्रों में केंद्रीय विश्वविद्यालयों/उच्च शिक्षा...
Share:

बड़ा ब्रेकिंग: अंतरराष्‍ट्रीय मादक द्रव्‍य रैकेट का खुलासा; भारत में एनसीबी ने 100 करोड़ रुपए मूल्‍य की सर्वाधिक 20 किलोग्राम कोकीन जब्‍त की

ऑस्ट्रेलिया में 55 किलोग्राम कोकीन और 200 किलोग्राम मेथमफेटामाइन के स्रोत की जानकारी हासिल करते हुए इन्‍हें जब्‍त किया, अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में इन मादक द्रव्‍यों का मूल्‍य 1300 करोड़ रुपए है नई टिहरी * गढ़ निनाद, 02 दिसम्बर 2019 नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) दिल्ली क्षेत्रीय इकाई और ऑपरेशन्स ने एक अंतर्राष्ट्रीय और अखिल भारतीय स्तर के मादक द्रव्‍य रैकेट का खुलासा करने में बड़ी सफलता हासिल की है और अब तक की सबसे बड़ी मात्रा में कोकीन...
Share:

राष्ट्रीय गंगा परिषद की प्रथम बैठक प्रधानमंत्री ने की अध्यक्षता

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आज उत्तर प्रदेश के कानपुर में राष्ट्रीय गंगा परिषद की प्रथम बैठक की अध्यक्षता की गढ़ निनाद ब्यूरो * 14 दिसंबर 2019 प्रधानमंत्री मोदी ने व्यक्तिगत 16.53 करोड़ रुपये किये सीजीएफ को भेंट जनता से गंगा की निर्मलता हेतु सहयोग और सुधार की अपेक्षा कानपुर: आज उत्तर प्रदेश के कानपुर में राष्ट्रीय गंगा परिषद की प्रथम बैठक की गयी. बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री मोदी ने की. बैठक में जल शक्ति, पर्यावरण, कृषि...
Share:

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत कल पौड़ी भ्रमण पर

गढ़ निनाद समाचार * पौड़ी, 14 दिसम्बर, 2019 मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, कल 15 दिसम्बर 2019 को जनपद पौड़ी गढ़वाल के भ्रमण पर रहेंगें। वे रा.इ.का. जयहरीखाल एवं रा.इ.का. देवी खेत में आयोजित कार्यक्रमों में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग करेंगे। मुख्यमंत्री रा.इ.का. जयहरीखाल के जीर्णोद्धार एवं नवीनीकरण कार्यो का शिलान्यास/निरीक्षण करेंगे। उसके बाद रा.इ.का. देवी खेत के हीरक जयंती समारोह कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। इसके उपरान्त मुख्यमंत्री...
Share:

है भगवान! खाने-पीने के सामान के बाद अब दवाईयां भी महंगी

बच्चों की वैक्सीन, एंटीबायोटिक्स समेत 21 जरूरी दवाओं के दाम 50% बढ़ाने की मंजूरी गढ़ निनाद समाचार नई दिल्ली। भारत के दवा मूल्य नियामक ने वर्तमान में मूल्य नियंत्रण के तहत 21 दवाओं की अधिकतम खुदरा कीमतों में 50 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि की अनुमति दी है। यह पहली बार है जब एनपीपीए ऐसा कर रहा है। नेशनल फार्मास्युटिकल प्राइसिंग अथॉरिटी (एनपीपीए) ने 21 जरूरी दवाओं के दाम बढ़ाने की अनुमति दे दी है। ये दाम 50 प्रतिशत तक बढ़ाए जाएंगे। मार्केट में महत्वपूर्ण...
Share:

निर्भया केस: दोषियों को फाँसी की उल्टी गिनती शुरू

मामले की सुनवाई 18 दिसंबर तक टली गढ़ निनाद ब्यूरो * नई दिल्ली, 14 दिसम्बर 2019 तिहाड़ जेल में बंद निर्भया बलात्कार-हत्याकांड के चारों दोषी अवसाद में हैं और उन्होंने खाना-पीना भी कम कर दिया है। जेल के सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. सूत्रों ने बताया कि चारों दोषियों- अक्षय, मुकेश, पवन गुप्ता और विनय शर्मा के साथ चार-पांच सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है, ताकि वे खुद को कोई नुकसान न पहुंचा सकें। तिहाड़ जेल के महानिदेशक संदीप गोयल...
Share:

राष्ट्रपति भवन में कुलपतियों और उच्च-शिक्षण संस्थानों के निदेशकों का सम्मेलन आज 14 दिसंबर

राष्ट्रपति भवन में 14 दिसंबर को केंद्रीय विश्वविद्यालयो के कुलपतियों और उच्च शिक्षण संस्थानों के निदेशकों के सम्मेलन का आयोजन शनिवार, 14 दिसंबर 2019 * गढ़ निनाद समाचार दिल्ली: शनिवार राष्ट्रपति भवन में 14 दिसंबर, 2019 को केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपतियों और उच्च अध्ययन संस्थानों के निदेशकों के सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद 152 केंद्रीय विश्वविद्यालयों और उच्च अध्ययन संस्थानों के विजिटर भी हैं, और यह सम्मेलन...
Share:

उत्तराखंड में बर्फ़बारी से शीतलहर, स्कूलों में आज और कल छुट्टी

टिहरी/पौड़ी, 3 दिसम्बर 2019 * गढ़ निनाद समाचार सम्पूर्ण उत्तराखंड सफेद चादर से ढक गया है । गढ़वाल एवं कुमांयू मंडल के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में कल से हल्की से भारी बर्फबारी एवं वर्षा हो रही है। चमोली जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। पहाड़ में जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। हाड़ मास कंपाने वाली कड़ाके की ठंड ने लोगों को घरों के अंदर दुबकने ,हीटर सेकने,अलाव जलाने को मजबूर कर दिया है। शादी विवाह के चलते कई जगह बारातियों को भारी परेशानी...
Share:

लूट की ज्वैलरी सहित तीन चोर गिरफ्तार

13 दिसम्बर, 2019, गढ़ निनाद समाचार * नई टिहरी कोतवाली टिहरी, थाना घनसाली व एसओजी पुलिस की सँयुक्त टीम ने हाल ही में हुए टिहरी एवं घनसाली में हुई लूट/ चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश करते हुए तीन अभियुक्तों को आठ लाख रूपये के माल के साथ गिरफ्तार किया गया है। बताते चलें की 16 एवं 17 नवम्बर की मध्य रात्रि को थाना घनसाली क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मँज्याडी, पट्टी नैलचामी में अज्ञात चोरो द्वारा कमल प्रसाद अनथ्वाल पुत्र श्री सत्शेवर प्रसाद अन्थवाल के...
Share:

डीजी अशोक कुमार ने अधिकारियों को दिए कानून व्यवस्था चाक चौबंद रखने के निर्देश

13 दिसंबर 2019 * गढ़ निनाद समाचार आज दिनांक 13 दिसम्बर, 2019 को श्री अशोक कुमार, महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था, उत्तराखण्ड की अध्यक्षता में पुलिस मुख्यालय स्थित सभागार में बैठक आयोजित कर महिला हेल्पलाइन, महिला सहायता सैल 1090 एवं वरिष्ठ नागरिक सैल के कार्यों में गुणवत्ता लाने और जनता में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से इनके कार्यों की समीक्षा की गई, जिसमें श्री ए0पी0 अंशुमान, पुलिस महानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, उत्तराखण्ड, श्रीमती...
Share:

दुर्घटना: रुद्रप्रयाग खाकरा के पास खाई में गिरा ट्रक, दो की मौत

13 दिसंबर 2019 * गढ़ निनाद समाचार रुद्रप्रयाग: श्रीनगर (गढ़वाल) से रुद्रप्रयाग के बीच खाकरा के समीप एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया. ट्रक खाई में गिरने से दो व्यक्तियों की मौत हो गई है। मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। जानकारी मिलने पर पुलिस टीम घटनास्थल पर पर पहुंचकर बचाव और खोज में जुटी हुई है। आज 13 दिसंबर की सुबह रूद्रप्रयाग कोतवाली को सूचना मिली कि खांकरा – सम्राट होटल पास एक ट्रक सड़क से 150 मीटर गहरी खाई में गिरा हुआ है। सूचना मिलने...
Share:

थाना देवप्रयाग द्वारा राजकीय महाविद्यालय में छात्राओं की आत्मरक्षा हेतु कार्यशाला

राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग में महिला सम्बन्धी अपराधों की जानकारी और बचाव हेतु जागरूकता नई टिहरी * गढ़ निनाद, 02 दिसम्बर 2019 छात्राओं को आत्म-रक्षा (सेल्फ-डिफेन्स) का प्रशिक्षण दिया गया महिलाओं से संबंधित कानूनों की तथ्यात्मक जानकारी दी गई देवभूमि मोबाईल एप्प के इस्तेमाल की जानकारी दी गयी देवप्रयाग, टिहरी: 12 दिसंबर बृहस्पतिवार को राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग में छात्राओं को आत्मरक्षा और जागरूकता हेतु एक कार्यशाला आयोजित की गई। यह...
Share:

प्याज बिका 80 पैसे प्रति किलो!जी हां

बिग ब्रेकिंग * गढ़ निनाद, 13 दिसम्बर 2019 पुणे- इस देश में जब प्याज के दाम 150 से 250 रुपए किलो से ऊपर चला गया है वहीं पुणे में एनसीपी प्रमुख शरद पवार के 80वें जन्मदिन पर कार्यकर्ताओं ने ट्रकों में प्याज भरकर 0.80पैसे प्रति किलो के हिसाब से कॉलोनियों में जाकर बेचा। एनसीपी कार्यकर्ता ने गली मोहल्ले में जाकर ग्राहकों को अस्सी पैसे किलो की दर से प्याज बेचा। शरद पवार के जन्मदिन पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने उनके घर पर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं...
Share:

गढ़वाल मंडलायुक्त ने सर्दी के मौसम में व्यवस्थाएं चाक चौबंद करने के दिए निर्देश

गढ़ निनाद समाचार * पौड़ी, 12 दिसम्बर, 2019 आयुक्त गढ़वाल मण्डल रविनाथ रमन ने आज अपने कैम्प कार्यालय पौड़ी से गढ़वाल मंडल के सभी जिलाधिकारियों एवं संबंधित अधिकारियों के साथ वीसी के माध्यम से शीत लहर से निजात दिलाए जाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों से ज़रूरतमंदों को कम्बल, रजाई तथा जगह-जगह पर अलाव जलाने के साथ ही हिमपात वाले संवेदनशील स्थानों में आवागमन हेतु यातायात सुविधाओं को सुचारू करने के लिए तैनात जेसीबी...
Share:

सती शिरोमणि माता अनसूया का दो दिवसीय मेला विधि के साथ शुरू

संतानदायिनी सती शिरोमणि माता अनसूया चमोली * गढ़ निनाद, 11 दिसम्बर 2019 (सू0 वि0) जिला पंचायत अध्यक्षा रजनी भंडारी ने मेले का उदघाटन किया। इस अवसर पर माता अनसूया मंदिर को फूल मालाओं से सजाया गया। माता अनसूया मंदिर में दत्तात्रेय जयंती पर सम्पूर्ण भारत से हर वर्ष निसंतान दंपत्ति और भक्त जन अपनी मनोकामना पूर्ण करने के लिए पहुंचते है। इस बार संतान कामना के लिए 150 बरोहियों (निसंतान दंपति) ने मंदिर में रात्रि जागरण के लिए पंजीकरण कराया है। मेले...
Share:

कार दुर्घटना में महिला की मौत तीन घायल

ऋषिकेश * गढ़ निनाद ब्यूरो, 12 दिसम्बर 2019 नीलकंठ न्याय पंचायत क्षेत्र में मराल गांव से लौट रही एक कार खाई में गिर गई। हादसे में एक महिला की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए। घायलों को एम्स ऋषिकेश भर्ती किया गया है। सूत्रों ने बताया कि नीलकंठ क्षेत्र में स्थित मराल गांव में एक परिवार में लड़की की शादी थी। इसमें शामिल होने के लिए 14 बीघा मुनिकीरेती से विनोद कुमार अपने परिवार के साथ गए थे। बरात विदा होने के बाद विनोद अपने परिवार के साथ वापस...
Share:

डॉ0 श्याम विजय बने प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ की टिहरी इकाई के अध्यक्ष

प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ संवर्ग टिहरी का चुनाव सम्पन्न: डॉ0 श्याम विजय अध्यक्ष व डॉ0 जगदीश जोशी बने सचिव नई टिहरी * गढ़ निनाद ब्यूरो, 12 दिसंबर 2019 आज प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ संवर्ग की टिहरी जनपदीय इकाई का द्विवार्षिक अधिवेशन मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 भागीरथी जंगपांगी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। अधिवेशन के कुशल संचालन के बाद संघ की नई कार्यकारिणी गठित की गई। इस अवसर पर डॉ0 भागिरथी जंगपांगी एवं डॉ0 अमित राय को सर्वसम्मति से कार्यकारणी...
Share:

बीएसएनएल ने उतारा सबसे सस्ता प्लान

एजेंसी * नई दिल्ली, 11 दिसम्बर 2019 रिलायंस जियो अपने सस्ते और फ्री प्लान्स के लिए जाना जाता है। जियो के प्लान बाकी कंपनियों के प्लान से किफायती होते हैं। रिलायंस जियो और बाकी टेलिकॉम कंपनियों से मिल रही चुनौतियों की वजह से सरकारी टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल को नुकसान हुआ। ऐसे में कंपनी ने नए प्लान की घोषणा की है। ये प्लान रिलायंस जियो के प्लान को सीधी चुनौती दे रहा है। बीएसएनएल का नया सबसे सस्ता है। भारत संचार निगम लिमिटेड ने सरकार की ओर...
Share:

Search This Blog

Definition List

header ads