This is default featured slide 1 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

देवप्रयाग तहसील में कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन

देवप्रयाग तहसील में कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शनगढ़ निनाद समाचार।देहरादून, 15 मार्च 2020*  देवप्रयाग में आज सैकड़ो जनरल ओ बी सी कर्मचारियों द्वारा तहसील कार्यालय से कोषागार कार्यालय, तहसील चौक, बीच बाजार, मंदिर मोहल्ला होते हुए जुलूस/प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने पदोन्नति में आरक्षण समाप्त करने की जोरदार मांग की।प्रदर्शन का नेतृत्व अध्यक्ष चिरंजीलाल सुयाल व सचिव मुकेश चौधरी द्वारा किया गया। सभी वक्ताओं ने सरकार की हठ धर्मिता का डटकर मुकाबला...
Share:

शाह, निशंक, हर्षबर्धन आज ऋषिकेश में

निनाद समाचार * 14 मार्च 2020 ऋषिकेश: एम्स के दीक्षांत समारोह में गृह मंत्री अमित शाह, सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन शामिल होंगे। इसके लिए पुलिस ने जहां सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए हैं। वही कोरोना वायरस के चलते एम्स प्रशासन भी चौकन्ना हो गया है। एम्स के डायरेक्टर डॉ रविकांत ने बताया कि दीक्षांत समारोह 11:00 बजे शुरू होगा। जिसमें मुख्य अतिथि...
Share:

झील महोत्सव स्थगित

झील महोत्सव स्थगितगढ़ निनाद समाचार।नई टिहरी,13 मार्च 2020 । जिलाधिकारी/ विशेष कार्यकारी अधिकारी टाडा टिहरी गढ़वाल ने कोरोना covid-19 के संक्रमण की संवेदनशीलता को देखते हुए टिहरी झील महोत्सव को निरस्त करने का निर्णय लिया है।डॉ. षणमुगम ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि दुनिया भर में कोरोना के कहर के चलते झील महोत्सव कराना उचित नहीं है। उन्होंने झील महोत्सव से सम्बंधित सभी कार्यक्रमों को निरस्त करने की घोषणा की है।बताते चलें कि टिहरी झील महोत्सव को...
Share:

झंडा मेला:ध्वज दंड टूटने से आठ लोग घायल,अस्पताल भर्ती

गढ़ निनाद समाचारदेहरादून *13 मार्च, 2020 । आज देहरादून के दरबार साहिब में ऐतिहासिक 105 फीट ऊंचे झंडे जी के आरोहण के दौरान देश-विदेश से पहुंचे श्रद्धालुओं की मुसीबत उस समय बढ़ गई जब आरोहण के अंतिम समय में बारिश के चलते लकड़ी की कैंची टूट गई और ध्वज दंड टूट गया। इससे 8 लोग घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। घटना के दौरान लोगों में अफरा तफरी मच गई। हालात को देख महंत देवेंद्र दास जी महाराज के आह्वाहन पर व्यवस्था संभाली गई।...
Share:

झील महोत्सव जून में कराने की मांग

गढ़ निनाद समाचारनई टिहरी, 13 मार्च 2020।कांग्रेस नेता कुलदीप पंवार ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर टिहरी झील महोत्सव को जून में कराने की मांग की है। पंवार ने पत्र में कहा है कि जब पूरी दुनिया में कोरोना का भय व्याप्त है, हज़ारों मर गए हैं क्या ऐसी स्थिति में टिहरी महोत्सव कराना ठीक है? पंवार ने कहा कि इस महोत्सव से आम जनता को कोई फायदा तो हमें दिखता नही है पर फिर भी यदि सरकार के पास पैसा बहुत है तो इसे टाल कर जून मे कराया जाय। क्योंकि कोरोना वायरस का गर्मी मे प्रभाव कम हो जायेगा। कहा कि एक ओर सरकार ने स्कूल 31 मार्च तक बंद कर दिये,आईपीएल मैच मे...
Share:

डीएम ने ली गंगा समिति की बैठक

गढ़ निनाद समाचार नई टिहरी/13 मार्च 2020*  जिला कार्यालय सभागार में जिलाधिकारी डाॅ.वी.षणमुगम की अध्यक्षता में गंगा समिति की बैठक सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि कूडे को कूडादान में ही जलाना गम्भीर चिंता का विषय है। ऐसी शिकायतें मिली तो सम्बन्धित नगर पालिका/ पंचायत के अधिशासी अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही होगी। पॉलीथिन के खिलाफ छापेमारी के निर्देशउन्होंने उप जिलाधिकारियों को पखवाडेवार पॉलीथिन के खिलाफ छापेमारी के भी निर्देश दिये है। जिलाधिकारी...
Share:

कोरोना: उत्तराखंड में 12वीं तक के सभी स्कूल 31 मार्च तक बन्द

कोरोना: उत्तराखंड में 12वीं तक के सभी स्कूल 31 मार्च तक बन्दगढ़ निनाद समाचार।देहरादून*12 मार्च 2020। कोरोना वायरस को लेकर उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश के 12 वीं तक के सभी सरकारी और प्राईवेट स्कूलों को 31 मार्च तक बंद रखने का निर्णय लिया है। इस दौरान केवल बोर्ड परीक्षाएं जारी रहेंगी। इसके अलावा सभी स्कूल बंद रहेंगे।विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कोरोना को महामारी घोषित कर दिया है। गुरुवार शाम को उत्तराखंड के शिक्षा सचिव मीनाक्षी सुंदरम ने प्रदेश...
Share:

प्रभारी मंत्री डॉ धन सिंह रावत कल टिहरी में

गढ़ निनाद समाचार।नई टिहरी*12 मार्च 2020 ।  प्रदेश के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार ,प्रभारी मंत्री डाॅ. धन सिंह रावत शुक्रवार 13 मार्च 2020 को जनपद भ्रमण पर रहेंगे। यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल डाॅ.वी.षणमुगम ने बताया कि श्री रावत 11.30 बजे चम्बा पंहुचकर विकासखण्ड मुख्यालय में आयोजित जनता दरबार कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। जनता दरबार कार्यक्रम में प्राप्त जन सामान्य की शिकायतों के निस्तारण के उपरान्त श्री रावत 02.45 बजे चम्बा...
Share:

शाखा देवप्रयाग ने विधायक को दिया ज्ञापन

गढ़ निनाद समाचार।देवप्रयाग/नई टिहरी, 11 मार्च 2020 । जनरल ओबीसी इम्प्लाइज एसोसिएशन शाखा देवप्रयाग द्वारा सरकार की नीतियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। कर्मचारी नेताओं ने प्रमोशन में लगी रोक को तत्काल हटाने तथा सभी विभागों में डीपीसी प्रक्रिया लागू करने की मांग की गई । शाखा ने क्षेत्रीय विधायक को ज्ञापन प्रेषित किया।वक्ताओं ने कहा कि जब तक सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अनुरूप प्रमोशन में आरक्षण से रोक नहीं हटाई तब तक धरना जारी रहेगा।  ...
Share:

टिहरी बांध: हमारा कपाल मा डाम!

गढ़ निनाद समाचार।नई टिहरी,9 मार्च 2020 : टिहरी बांध के लिए टिहरी वासियों ने जो कुर्बानियां दी हैं उसका लाभ हमें नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि गढ़वाली में एक कहावत है कि 'कपाल मा डाम'। ठीक वैसे ही हो रहा है। यह कहना है कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष किशोर उपाध्याय का। कहा कि टिहरी झील व बांध स्थानीय युवाओं के किसी काम नहीं आ रहे। उत्तराखंड सरकार ने स्थानीय युवाओं को दर किनार कर कोटी में बने होटल, फ्लोटिंग हट सहित तमाम पर्यटन से जुड़े व्यवसायिक संपत्तियों को पीपीपी मोड पर बाहर की होटल कंपनी को  दे दिया है।उन्होंने प्रदेश सरकार पर खेल-खेलने का आरोप लगाते...
Share:

आपसी सौहार्द के साथ मनाएं होली -एसएसपी

गढ़ निनाद समाचार: नई टिहरी, 9 मार्च 2020: आज न्यू टिहरी प्रेस क्लब की ओर से प्रेस क्लब में आयोजित होली मिलन कायर्क्रम का मुख्य अतिथि एसएसपी टिहरी गढ़वाल डॉ.योगेंद्र सिंह रावत ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। कार्यक्रम में डॉ. रावत को सपत्नीक मोमेंटो एवम शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में पत्रकार एवं उनके परिजन उपस्थित रहे।कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए एसएसपी डॉ.रावत ने कहा कि होली आपसी भाई-चारे और मेल मिलाप का त्यौहार है। उन्होंने...
Share:

जनरल ओबीसी इम्प्लाइज एसोसिएशन शाखा देवप्रयाग का धरना जारी

गढ़ निनाद समाचार।देवप्रयाग/नई टिहरी, 7 मार्च 2020 । जनरल ओबीसी इम्प्लाइज एसोसिएशन शाखा देवप्रयाग द्वारा सरकार की नीतियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। कर्मचारी नेताओं ने प्रमोशन में लगी रोक को तत्काल हटाने तथा सभी विभागों में डीपीसी प्रक्रिया लागू करने की मांग की गई । वक्ताओं ने कहा कि जब तक सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अनुरूप प्रमोशन में आरक्षण से रोक नहीं हटाई तब तक धरना जारी रहेगा। धरना देने वालों में चिरंजीलाल सुयाल, अभिषेक रतूड़ी,...
Share:

टिहरी पुलिस द्वारा ई-चालान मशीन से किया गया वाहनों का चालान

गढ़ निनाद समाचारनई टिहरी 6 मार्च 2020: टिहरी पुलिस द्वारा ई-चालान मशीन से वाहनों का चालान करने की शुरुआत की गई है।यातायात निदेशालय, देहरादून उत्तराखण्ड के माध्यम से जनपद टिहरी गढवाल को प्राप्त ई-चालान मशीनों के संचालन के सम्बन्ध में दिनांक 06.03.2020 को डॉ0 योगेन्द्र सिह रावत, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढवाल के निर्देशानुसार जनपद के थानों/चौकियों के माध्यम से यातायात नियमों का उलंघन करने वाले वाहन/ चालकों के विरूद्ध ई-चालान मशीन से चालान किये जा रहे है।जिसमें ई-चालान मशीन से ही यातायात का उलंघन करने वाले वाहन चालकों के ATM/क्रेडिट/ कार्ड एवं...
Share:

जिला योजना समिति के लिए 20 सदस्यों का निर्वाचन 18 मार्च को

गढ़ निनाद समाचारनई टिहरी, 06 मार्च 2020: जिला योजना समिति के सदस्यों के निर्वाचन के सम्बन्ध में जिला मजिस्ट्रेट डाॅ.वी.षणमुगम ने सार्वजनिक सूचना जारी करते हुए कहा है कि जनपद में जिला पंचायत और नगरीय निकायों के निर्वाचित सदस्यों में से जिला योजना समिति के लिए कुल 20 सदस्यों का निर्वाचन किया जाना है। जिसमें 17 जिला पंचायत तथा 03 सदस्य नगर निकायों का निर्वाचन शामिल हैं।उन्होंने बताया कि नगर निकाय कीर्तिनगर, घनसाली, लम्बगांव, चमियाला, गजा तथा चम्बा से 01, नगर निकाय टिहरी व नरेन्द्र नगर से 01 तथा नगर निकाय मुनिकीरेती व देवप्रयाग से 01 सदस्य का निर्वाचन...
Share:

जिला योजना समिति चुनाव में प्रमाण पत्र एवं फोटो युक्त पहचान पत्र साथ लाना आवश्यक

गढ़ निनाद समाचारनई टिहरी,06 मार्च 2020: जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी जिला योजना समिति डाॅ.वी.षणमुगम ने एक सार्वजनिक सूचना जारी करते हुए कहा है कि जनपद के जिला योजना समिति के निर्वाचन-2020 हेतु जनपद के समस्त जिला पंचायत सदस्यों एवं नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत के सभी सदस्य 18 मार्च 2020 को सम्पन्न होने वाले जिला योजना समिति के निर्वाचन में अवश्य मतदान करें। उन्होंने कहा कि मतदान करने के लिए निर्वाचन प्रमाण पत्र तथा जिला पंचायत सदस्य अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत टिहरी गढ़वाल से एवं नगर पालिका परिषद एव नगर पंचायत सदस्य को सम्बन्धित अधिशासी...
Share:

सीएम योगी की कार दुर्घटना ग्रस्त

 दीवार से टकराई CM योगी की कारमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कार मंगलवार को दुर्घटनाग्रस्त  हो गई। मथुरा दौरे पर पहुंचे सीएम योगी बरसाना में पहाड़ी पर स्थित लाडली जी मंदिर से निकल रहे थे तभी उनकी कार बाउंड्री से टकरा गई। वह लड्डू होली में भाग लेने जा रहे थे । हालांकि मुख्यमंत्री को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। मुख्‍यमंत्री दूसरी कार  से वे लड्डू होली में भाग लेने के लिए रवाना हो गए। मुख्यमंत्री के साथ उर्जामंत्री श्रीकांत शर्मा भी कार में मौजूद थे।दरअसल मंदिर तक पहुंचने का पहाड़ी रास्‍ता संकरा है। हादसा बड़ा हो सकता था...
Share:

प्रदेश अध्यक्ष जोशी गिरफ्तार

गढ़ निनाद 3 मार्च 2020गैरसैंण/नई टिहरी: गैरसैंण के भराड़ीसैंण में विधानसभा सत्र में भाग लेने जा रहे कालाढुंगी से भाजपा के विधायक व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के वाहन के आगे हंगामा काटने पर ओबीसी कर्मचारी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष दीपक जोशी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। विधायकों पर दबाव बनाने के उद्देश्य से पौड़ी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, अल्मोड़ा के जनरल ओबीसी कार्यकर्ता गैरसैंण (भराड़ीसैंण) पहुंचे ह...
Share:

राज्यपाल के अभिभाषण के साथ सत्र शुरू

गढ़ निनाद 3 मार्च 2020गैरसैंण/नई टिहरी: गैरसैंण विधानसभा सत्र राज्यपाल बेबी रानी मौर्य के अभिभाषण के साथ शुरू हो गया। सरकार चार मार्च को वित्तीय वर्ष 2020-21 का बजट सदन में पेश करेगी। बजट सत्र में विपक्ष की विभिन्न मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी है। सरकार ने भी विपक्ष के हमलों का जवाब देने को रणनीति तय की है। ऐसे में सत्र के हंगामेदार रहने के आसार हैं। बजट सत्र के लिए विधायकों ने 716 सवाल लगाए, जिनमें से 603 स्वीकृत किए गए हैं। सत्र के दौरान...
Share:

गैरसैण बने स्थायी राजधानी-कुंजवाल

गढ़ निनाद 3 मार्च 2020गैरसैंण: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधानसभा अध्य्क्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने गैरसैंण स्थायी राजधानी बनाने की मांग की। उन्होंने कहा कि पूर्व की कांग्रेस सरकार ने गैरसैंण को स्थायी राजधानी बनाने के लिए कदम उठाए। कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दौरान गैरसैंण के विकास के लिए 55 करोड़ रुपये अलॉट किए गए, लेकिन बीजेपी की सरकार में इसे लेकर कोई कदम आगे नहीं बढ़ाया गया। गोविंद सिंह कुंजवाल ने आगे कहा कि उत्तराखंड को राज्य बनाने...
Share:

योग अपने आप से जुड़ने का साधन है-मुख्यमंत्री

गद निनाद 02 मार्च 2020नई टिहरी: जनपद क्षेत्रांतर्गत मुनिकीरेती स्थित गंगा रिसोर्ट में आयोजित सात दिवसीय अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव के दूसरे दिन प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कार्यक्रम में शिरकत की। उन्होंने कहा कि योग का उद्गम केन्द्र देवभूमि में यह हम सबके लिए गौरवान्वित करने वाली बात है, योग को अपने दैनिक जीवन में उतारने से स्वस्थ रहा जा सकता है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को योग करने की आवश्यकता है।  इस अवसर पर पर्यटन...
Share:

पर्स बदलने को लेकर खून खराबा

गढ़ निनाद 2 फरवरी 2020नई टिहरी/ऋषिकेश: ऋषिकेश घाट रोड पर एक दुकानदार के साथ मारपीट करने के मामले में व्यापारी भड़क गए। व्यापारियों ने कोतवाली में प्रदर्शन कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने एक पार्षद सहित 15 अज्ञातो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जबकि दूसरे पक्ष ने भी पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।         जानकारी के अनुसार घाट रोड पर एक...
Share:

Search This Blog

Definition List

header ads