टिहरी - (गढ़ निनाद) जहाँ पूरे उत्तराखंड में डेंगू का प्रकोप जारी है वहीँ जिला अस्पताल बौराड़ी के चिकित्सा अधिकारी डॉ० अमित राय का कहना है कि बौराड़ी जिला अस्पताल में डेंगू का इलाज उपलब्ध है और बेहतर तरीके से इलाज किया भी जा रहा है ၊ उन्होने कहा कि यहां पर इलाज प्राइवेट अस्पताल के मुकाबले सस्ता है और गरीब लोगों का इलाज फ्री में भी किया जा रहा है ၊ उन्होंने लोगों से अपील की यदि आपको जिले के अन्दर कोई डेंगू का मरीज दिखता है तो हमें सूचित करें या उसे जिला अस्पताल बौराड़ी में भर्ती करवाये ၊ वही चिकित्साधिकारी ने कहा कि डेंगू से बचने के लिए अपने आस-पास गन्दा पानी जमा ना होने दें साथ ही पूरी बाजू के कपड़े पहने ၊ डॉ0 राय ने कहा कि डेंगू का मच्छर रुके हुये पानी , गन्दगी में ही पनपता है अपने आसपास सफाई रखें जिससे डेंगू मच्छर पनप ही ना पाये ၊इधर कॉन्वेंट स्कूल के बच्चों ने सी0एम0ओ0 की अगुवाई में जारूकता रैली निकाली।
Home »
» बौराड़ी जिलाअस्पताल में डेंगू, मलेरिया का सस्ता ईलाज उपलब्ध है- डॉ0 अमित राय