देश में सबसे ज्यादा बिकने वाला साबुन हुआ सस्ता

देश में सबसे ज्यादा बिकने वाला साबुन हुआ सस्ता, इस वजह से एचयूएल ने घटाए दाम


हिंदुस्तान यूनिलीवर ने अपने कुछ साबुनों की कीमतों में 30 प्रतिशत तक की कर दी है। लाइफबॉय, लक्स और डव साबुन की कीमतें कम की हैं।
एजेंसी
नई दिल्ली। देश में सबसे ज्यादा बिकने वाला साबुन लाइफबॉय सस्ता हो गया है। लाइफबॉय के अलावा लक्स और डव की कीमतों में भी गिरावट आई है। दरअसल फ़ास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स बनाने वाली दिग्गज कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर ने अपने कुछ साबुनों की कीमतें 30 फीसदी तक कम कर दी है। अग्रेज़ी वेबसाइट लाइव मिंट खबर के मुताबिक हिंदुस्तान यूनिलीवर ने अपने कुछ साबुनों की कीमतों में 30 प्रतिशत तक की कर दी है।
 खबर के मुताबिक जुलाई में, एचयूएल ने कमजोर मांग और कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करने के लिए लाइफबॉय, लक्स और डव साबुन की कीमतों को कम कर दिया था। लक्स और लाइफबॉय, बिक्री के मामले में देश में सबसे ज्यादा बिकने वाले साबुन ब्रांड्स में से हैं। रिसर्च फर्म यूरोमॉनिटर के अनुसार भारत में टॉयलेट सोप का मार्केट 20,960 करोड़ रुपये का है। रिसर्च कंपनी कंतार के अनुसार, लाइफबॉय भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला साबुन ब्रांड है।
दूसरी ओर कंपनी ने फेयर एंड लवली, पॉन्ड्स, पीयर्स और डव जैसे ब्रांडों के फेस-वॉश की कीमतों में 4-14 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। आईटीसी, विप्रो कंज्यूमर केयर और गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स जैसी कंपनियों ने एचयूएल को कड़ी टक्कर दी है।

Share:

Related Posts:

Search This Blog

Definition List

header ads