स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के गाँवों की पदयात्रायें कर जन जागरण अभियान 3 सितम्बर से

नई टिहरी(गढ़ निनाद ब्यूरो)उत्तराखंड कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने एक बयान जारी कर कहा है कि अल्मोड़ा में पूर्व विधान सभा अध्यक्ष श्री गोविन्दसिंह कुंजवाल, विधायक ने एक अच्छी पहल की है। वे वहाँ स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के गाँवों की पदयात्रायें कर जन जागरण अभियान चला रहे हैं। वनाधिकार आंदोलन, उत्तराखंड विमर्श व सहयोगी संस्थायें इस पहल का स्वागत करतीं हैं।
     उन्होंने कहा कि 5 सितम्बर, 2019 से इस कार्यक्रम का श्रीगणेश महापुरुष अमर बलिदानी श्री श्रीदेव सुमन जी की पुण्य जन्मभूमि जौल से करने का विचार है और फिर चरणबद्ध रूप से टिहरी के सभी स्वतंत्रता सेनानियों के गाँवों में हम उस धरती की रज माथे पर लगाने का काम करेंगे, जिस पुण्यशील पवित्र धरती ने उन्हें प्रसूत करने का महान कार्य किया।आपका सहयोग हमें शक्ति देगा।
Share:

Related Posts:

Search This Blog

Definition List

header ads