डेंगू से कुरान गांव के एक व्यक्ति की मौत: गांवों में जाकर टीम ने की डेंगू की जांच

नई टिहरी-(ब्यूरो)टिहरी जनपद में डेंगू से एक व्यक्ति की मौत खबर है। विकास खण्ड प्रतापनगर के कुरान गांव का मामला है। बताया जा रहा है कि बुधवार को उक्त ग्रामीण की हालत ज्यादा बिगड़ने पर उसे जॉलीग्रांट  स्थित हिमालयनअस्पताल में भर्ती किया था। जहां उसने देर रात दम तोड़ दिया। मृतक कई दिनों से बुखार से पीड़ित था। 
    इधर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने टिहरी झील से   सटे गांवों में डेंगू की दस्तक  की सूचना मिलने के बाद गांवों में   जाकर वायरल से पीड़ित  लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया था। तीन लोगों के ब्लड सैंपल  लेकर जांच के लिए भेजा गया। टीम ने गांवों और झील के  आसपास ब्लीचिंग  पाउडर का छिड़काव किया ।
Share:

Related Posts:

Search This Blog

Definition List

header ads