फर्जी शिक्षक को जेल,4 साल से कर रहा था नौकरी

पौड़ी -(गढ़ निनाद ब्यूरो) पौड़ी जनपद में 4 साल से नौकरी कर रहे एक फर्जी शिक्षक का खुलासा हुआ है ।जो यमकेश्वर के राजकीय माध्यमिक कॉलेज हीराखाल में अपनी सेवाये दे रहा था और शिक्षा विभाग को इसकी खबर तक नही लगी ၊ नन्द किशोर नाम के इस फर्जी शिक्षक ने मृतक आश्रित का फर्जी दस्तावेज जमा किया जिसमें लिखा गया था कि मेरी मां किसी भी नौकरी में नही है इसलिए मेरे पापा की जगह पर नौकरी मुझे दी जाये ၊ इसने बाकायदा झूठा शपथपत्र स्कूल में जमा कराया जिसमें लिखा गया था मेरे बेटे को इसके पापा के बदले में नियुक्ति देने की कृपा करें  ၊ विभाग ने भी बिना जांच किये इसको शिक्षक की नियुक्ति दे दी ၊ विभाग ने तुरन्त इसकी सूचना पुलिस को दी और पुलिस ने धोखाधड़ी में नन्दकिशोर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । उत्ततराखंड में इस प्रकार केे कई माामले पहले भी पकड़ मेंं आये हैं 
Share:

Related Posts:

Search This Blog

Definition List

header ads